22 November, 2024 (Friday)

रूस का पलटवार, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, विदेश मंत्री ब्लिंकन समेत कई शीर्ष नेताओं पर लगाए प्रतिबंध

यूक्रेन पर हमले के खिलाफ अमेरिका व उसके सहयोगी देशों की कार्रवाई पर पलटवार करते हुए रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन समेत कई शीर्ष नेताओं पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया है। दूसरी तरफ, अमेरिका ने रूस के शीर्ष सैन्य अधिकारियों समेत 11 तथा जापान ने 17 और लोगों पर प्रतिबंध लगाया है। जापान प्रतिबंधित लोगों की संपत्ति भी फ्रीज करेगा। ब्रिटेन ने रूस को लग्जरी सामग्री के निर्यात पर रोक लगाते हुए वहां से होने वाले 1.2 अरब डालर के मेटल, वोदका (शराब) व उर्वरक आदि के आयात पर 35 प्रतिशत टेरिफ लगाने का फैसला किया है।

रूसी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लायड आस्टिन, सीआइए के निदेशक विलियम ब‌र्न्स, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी, राष्ट्रीय सुरक्षा सहायक जैक सुलिवन, चीफ आफ स्टाफ मार्क मिले आदि शीर्ष अमेरिकी अधिकारी भी प्रतिबंध की सूची में शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘आगामी दिनों में प्रतिबंध सूची को विस्तार दिया जाएगा। इसमें अमेरिका के शीर्ष अधिकारी, सेना, सांसद, कारोबारी, विशेषज्ञ व मीडियाकर्मियों को शामिल किया जाएगा, जो रूसोफोबिया से पीडि़त हैं और रूस से नफरत करते हैं।’

एएनआइ के अनुसार, अमेरिका ने जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाए हैं, उनमें रूसी नेशनल गार्ड डायरेक्टर विक्टर जोलोतोव, मिलिट्री टेक्निकल कोआपरेशन डायरेक्टर दिमित्री शुगीव, रोसोबोरोनेक्सपोर्ट डायरेक्टर जनरल एलेक्जेंडर मिखीव, उप रक्षा मंत्रियों में एलेक्सी क्रिवोरुचको, तिमुर इवानोव, यूनुस-बेक इवकुरोव, दिमित्री बुल्गाकोव, यूरी सदोवेंको, निकोले पंकोव, रुस्लान त्सालिकोव और गेन्नेडी जिदको शामिल हैं।

यूक्रेन को हथियार उपलब्ध कराने का एलान

राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को यूक्रेन को हथियार उपलब्ध कराने का एलान किया। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि अमेरिका यूक्रेनी शरणार्थियों को जगह देगा और यूक्रेन को धन, खाद्य सामग्री व अन्य मानवीय मदद उपलब्ध कराएगा। जापान ने प्रतिबंधों की सूची में जिन नए लोगों को शामिल किया है, उनमें रूसी अरबपति विक्टर वेक्सेलबर्ग, संसद के निचले सदन के 11 सदस्य और बैंकर यूरी कोवालचुक के परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं।

ब्रिटेन ने रूस की सामग्री पर टेरिफ लगाया

रायटर के अनुसार, ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने एक बयान में कहा, ‘हमारा नया प्रतिबंध रूस को वैश्विक व्यापार से बाहर कर देगा।’ ब्रिटेन ने रूस से जिन सामग्री के आयात पर 35 प्रतिशत टेरिफ लगाने का फैसला किया है, उनमें लोहा, स्टील, उर्वरक, लकड़ी, टायर, रेलवे कंटेनर, सीमेंट, तांबा, एल्यूमिनियम, चांदी, लौह अयस्क, तिलहन व कागज आदि शामिल हैं।

यूकेवीआइ ने वीजा प्राथमिकता सेवा स्थगित की

एएनआइ ने भारत स्थित ब्रिटिश दूतावास के ट्वीट के हवाले से कहा, ‘ब्रिटेन वीजा एंड इमिग्रेशन (यूकेवीआइ) ने कहा है कि वह मानवीय संकट की वजह से यूक्रेन परिवार योजना को प्राथमिकता दे रहा है, इसलिए अध्ययन, कामकाज व परिवार वीजा की प्रक्रिया लंबी हो सकती है। यूकेवीआइ व्यक्तिगत मामलों की हालिया जानकारी नहीं दे पाएगा। जबतक आमंत्रित नहीं किया जाए, तबतक कृपया वीएसी में शामिल न हों।’

ईयू के तीन देशों के प्रमुख यूक्रेन दौरे पर

एपी के अनुसार, रूसी हमलों में तेजी के बीच पोलैंड के प्रधानमंत्री मैटिअस्ज मोरावीकी, चेक के उनके समकक्ष पेट्र फियाला व स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री जानेज जानसा मंगलवार को ट्रेन से यूक्रेन रवाना हुए। तीनों देश न सिर्फ यूरोपी संघ, बल्कि नाटो के भी सदस्य हैं। नेताओं ने दौरे को यूक्रेन के प्रति यूरोपीय संघ का समर्थन बताया है, जबकि ईयू ने इसे उनका स्वतंत्र निर्णय कहा है। तीनों नेता यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी मिलेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *