25 November, 2024 (Monday)

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में पांच साल में होगी एलएलबी, शुरु होंगे बीकॉम और बीबीए

रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर के मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन सभागार में मंगलवार को विधि विभाग की फैकल्टी बोर्ड की मीटिंग हुई। पीएचडी सत्र 2018-19 के कोर्स वर्क पूरा होने के बाद दो शोधकर्ताओं की फाइनल सिनॉप्सिस स्वीकार हुई। इसके अलावा नौ शोधकर्ताओं की सिनॉप्सिस अस्वीकार हुई एवं आठ शोधकर्ताओं की सिनॉप्सिस संशोधित हुई। वहीं, फैकल्टी बोर्ड विधि पाठ्यक्रम समिति की पिछले साल 20 नवंबर को हुई बैठक के पारित प्रस्ताव से नवीन पाठ्यक्रम बीकॉम, बीबीए व एलएलबी की पांच वर्षीय कोर्स करने पर विचार हुआ। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति दे दी गई। फैकल्टी बोर्ड सर्वसम्मति से सभी 17 संशोधित अस्वीकार्य सिनॉप्सिस के लिए सभी शोधकर्ताओं हेतु एक नई शोध समिति बनाने की मांग की है। इस तरह कई महत्वपूर्ण फैसले बैठक में लिये गए।

साइबर लॉ या ह्यूमन राइट्स एवं ड्यूटीज नया पाठ्यक्रम

फैकल्टी बोर्ड द्वारा विधि पाठ्यक्रम समिति की 20 नवंबर को हुई बैठक में प्रस्तावित प्रस्ताव नंबर पांच के तहत नवीन पाठ्यक्रम एलएलएम साइबर लॉ एवं एलएलएम ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटीज पर विचार किया और सर्वसम्मति से इस नवीन पाठ्यक्रम के लिए स्वीकृति दी गई।

नर्सिंग प्रशिक्षण कोर्स चलाने के लिए सात जनवरी तक आवेदन

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने नॄसग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए कॉलेजों को सात जनवरी तक मौका दिया है। कॉलेज ऑनलाइन अनापत्ति प्रस्ताव जमा कर सकते हैं। विश्वविद्यालय 10 जनवरी तक ऑनलाइन जमा प्रस्तावों के भूमि संबंधी अभिलेखों का सत्यापन कराएगा। इस संबंध में कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने मंगलवार को निर्देश जारी किए हैं। सत्यापन के बाद 14 जनवरी तक अनापत्ति के आदेश ऑनलाइन जारी होंगे। 24 जनवरी तक विश्वविद्यालय इस कोर्स के संचालन को संबद्धता देगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *