01 November, 2024 (Friday)

आरपीएफ भी मोटर साइकिल से करेगी गश्त, सुरक्षा व निगरानी के काम में आएगी तेज़ी

( आगरा )। रेलवे यात्रियों को बेहतर सुरक्षा और सुविधा के लिए आरपीएफ को लगातार मजबूत किया जा रहा है। पेट्रोलिंग बढ़ाने और जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने के लिए शुक्रवार को आरपीएफ को सात बाइक प्रदान की गई। आरपीएफ के आईजी रविंद्र वर्मा ने आगरा में आरपीएफ थाने और बैरिक का निरीक्षण भी किया। आरपीएफ के आईजी रविंद्र वर्मा ने शुक्रवार सुबह आगरा कैंट स्थित आरपीएफ की बैरिक और थाने का निरीक्षण किया। इसके बाद डीआरएम कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में बताया कि आरपीएफ की गतिशीलता बढ़ाने के लिए सात बाइक प्रदान की गई हैं। अब आगरा मंडल में 17 बाइक हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आरपीएफ के हर पोस्ट पर व्हीकल उपलब्ध है। इससे आरपीएफ की गतिशीलता बढे़गी। जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे जोन में आगरा मंडल आरपीएफ का प्रदर्शन सबसे अच्छा है। मंडल में ई-पेट्रोलिंग सिस्टम शुरू किया गया है। साइबर सेल का काम भी सराहनीय है। इससे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि रेलवे महिला सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दे रहा है। ट्रेनों में यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेरी सहेली अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अकेले सफर करने वाली महिला यात्रियों की जानकारी आरपीएफ लेता है। हर स्टेशन पर आरपीएफ की महिला कांस्टेबल उनसे फीड बैक लेती हैं। इस अभियान के अच्छे परिणाम मिले हैं। महिला यात्री अपने को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। प्रेस वार्ता में डीआरएम सुशील श्रीवास्तव, सीनियर कमांडेंट पीके पंडा, सीनियर डीसीएम आशुतोष सिंह, डीसीएम एसके श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *