19 April, 2025 (Saturday)

रोहित शेट्टी ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया पर बायोपिक बनाने का किया एलान

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया पर बायोपिक बनाने का एलान किया है।

यह फिल्म पूर्व पुलिस आयुक्त मारिया की किताब ‘लेट मी से इट नाउ’ पर आधारित होगी।

इस फिल्म को लेकर रोहित शेट्टी ने कहा कि राकेश मारिया ने कई वर्षों तक आतंक को देखा है। उन्होंने अपने जीवन काल में 1993 में मुंबई में हुए विस्फोटों से लेकर अंडरवर्ल्ड के कई खतरों का सामना किया है। एक सच्चे असली हीरो की बहादुरी और निडरता की कहानी स्क्रीन पर लाकर गौरवांवित महसूस कर रहा हूं।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी राकेश मारिया ने 1993 में यातायात विभाग में पुलिस उपायुक्त के तौर पर बॉम्बे सीरियल धमाकों के गुत्थी को सुलझाया। उन्होंने 2003 गेटवे ऑफ इंडिया और जावेरी बाजार में हुए विस्फोट की जांच में भी सफलता हासिल की।

मुंबई में हुए 26/11 हमले की जांच में उन्होंने जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब से भी पूछताछ की थी और मामले की सफलतापूर्वक जांच की थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *