सड़कों का निर्माण कराया जाये, गुणवत्ता का रखें ध्यान – जितिन प्रसाद
लखनऊ : उप्र राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि विश्व की सर्वश्रेष्ठ तकनीक का प्रयोग करते हुए तेजी से सड़कों का निर्माण कराया जाये। सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाये।
लोक निर्माण मंत्री ने बैठक में समिति के सदस्यों से सुझाव लिये और उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि सुझावों को उच्च प्राथमिकता पर लेते हुए उन पर त्वरित रूप से सकारात्मक कार्यवाही की जाए। सदस्यों के सुझावों के त्वरित ढंग से निस्तारण के लिए एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया जाये। बैठक में सड़कों के निर्माण में सीमेंट ग्राउटेड विटुमिनस तकनीकी एवं अन्य आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर सड़कों का निर्माण कराए।
बैठक में ओवरलोडिंग की वजह से सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या के स्थायी समाधान निकालने पर विचार विमर्श हुआ। इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में लोक निर्माण राज्यमंत्री बृजेश सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, मानवेन्द्र सिंह विधायक ददरौल, मनीष जायसवाल विधायक पडरौना, राजेश कुमार अग्रहरि जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नरेन्द्र भूषण सहित प्रमुख अभियंता मौजूद रहे।