गणतंत्र दिवस समारोह में न बुलाए जाने से नाराज RLD विधायक, विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा



शामली (उत्तर प्रदेश): राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के विधायक स्थानीय प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर विधानसभा स्पीकर सतीश महाना से शिकायत करेंगे। शामली से रालोद विधायक प्रसन चौधरी और थाना भवन से अशरफ अली ने कहा कि वे इस संबंध में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष महाना से शिकायत करेंगे। विधायकों ने कहा, निर्वाचित विधायक होने के बावजूद हमें गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया। इस मामले में जिला प्रशासन का रवैया बेहद निराशाजनक है। हम इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत करेंगे।