क्या आप भी फैशन में पहनते हैं कटी-फटी जींस, तो जान लें इसके नकारात्मक प्रभाव



Ripped Jeans Negative Effects In Hindi: फैशन एक ऐसी चीज है, जिसे हर कोई अपनाना चाहता। फिर चाहे वो फैशन कपड़ों, मेकअप, हेयर स्टाइल या किसी अन्य चीज का हो। हर कोई बसे इसे अपनाकर स्टाइलिश दिखना चाहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं स्टाइलिश दिखने वाले कुछ कपड़े वास्तु के अनुसार सही नहीं माने जाते हैं। इन्ही में से एक है कटे-फटे कपड़े या रिप्ड जींस। आजकल बदलते फैशन के दौर में कटे-फटे कपड़े लोगों को ज्यादा भा रहे हैं। वास्तु की मानें तो कपड़े जितना हमारे व्यक्तित्व पर असर डालते है, उससे कहीं ज्यादा हमारी जिंदगी पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव भी डालते हैं। फटी जींस जैसे कपड़े पहनने से व्यक्ति को कई तरह से नुकसान होता है। आइए जानते हैं इसके बारे में…
वास्तु के अलावा शास्त्रों में भी फटे-पुराने कपड़े पहनना शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे कपड़े शुक्र ग्रह को भी प्रभावित करते हैं, जिसकी वजह से हमारे जीवन में कई तरह की परेशानियां पैदा होती हैं।
इसके अलावा कहा जाता है कि कटी-फटी जींस या कपड़े जीवन में नकारात्मकता लेकर आते हैं। इस तरह के कपड़े दरिद्रता को न्यौता देते हैं। ऐसे कपड़े देखने में तो अच्छे लगते हैं लेकिन इनकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति को ही नुकसान पहुंचता है।
वास्तु के अनुसार, फटी जींस पहनने से व्यक्ति के जीवन में धीरे-धीरे नकारात्मकता हावी होने लगती है। इससे कई बार आपकी निजी जिंदगी पर भी बुरा असर पड़ता है।