RIL ने सेमी कंडक्टर, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर्स बनाने वाली इन कंपनियों के साथ किया करार, जानिए डील से जुड़ी खास बातें
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (आरएनईएसएल) ने दो बेहद महत्वपूर्ण साझेदारियों की घोषणा की। मंगलवार देर रात जारी बयान में आरएनईएसएल ने बताया कि वह जर्मनी की नेक्सवेफ में 2.5 करोड़ यूरो का निवेश करेगी। साथ ही कंपनी ने डेनमार्क की स्टीसडल के साथ रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया। इस समझौते पर डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए थे।
रिलायंस के मुताबिक नेक्सवेफ में निवेश भारतीय बाजार के लिए रणनीतिक साझेदारी के तहत किया गया है। अपने बयान में आरएनईएसएल ने कहा कि वह नेक्सवेफ के 86,887 सीरीज-सी प्रीफेर्ड शेयर 287.73 यूरो प्रति शेयर के हिसाब से खरीदेगी। इसके अलावा आरएनईएसएल को 1 यूरो के हिसाब से 36,201 वारंट भी जारी किए जाएंगे।
एक अलग घोषणा में आरआईएल की रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (आरएनईएसएल) ने हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर्स के विकास और निर्माण के लिए स्टीसडल के साथ साझेदारी की है। इस समझौते पर डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे। बता दें कि स्टीसडल एक डेनिश कंपनी है, जो जलवायु परिवर्तन के मामले में प्रौद्योगिकियों का विकास करती है।
मुकेश अंबानी ने गुजरात के जामनगर में हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर्स के निर्माण के लिए एक गीगा फैक्ट्री स्थापित करने की घोषणा की थी। इस समझौते के तहत आरएनईएसएल और स्टिस्डल अपनी तकनीकी क्षमताओं को मिलाकर हाइड्रोजेन इलेक्ट्रोलाइजर्स की प्रौद्योगिकी विकास को आगे बढ़ाएंगे। साथ ही इसकी विनिर्माण सुविधाओं को स्थापित करने के लिए सहयोग करेंगे। बताते चलें कि आरआईएल का लक्ष्य 2030 तक 100GW नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न करने का है।
10 अक्टूबर को, रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (आरएनईएसएल) ने नॉर्वे मुख्यालय वाले आरईसी सोलर होल्डिंग्स एएस (आरईसी ग्रुप) के अधिग्रहण की घोषणा की थी। आरईसी के अधिग्रहण से आरआईएल को वैश्विक स्तर पर फोटोवोल्टिक (पीवी) निर्माण का बड़ा खिलाड़ी बन सकता है। आरईसी के पास दुनिया की बेहतरीन हेटेरोजंक्शन टेक्नोलॉजी (एचजेटी) है।
इसके अलावा, एक अन्य सौदे में, आरएनईएसएल ने 10 अक्टूबर को एक बयान में कहा कि वह स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लिमिटेड (एसडब्ल्यूएसएल) का 40 प्रतिशत हिस्से का अधिग्रहण करेगा। यह सभी अधिग्रहण और साझेदारी रिलायंस की स्वच्छ-ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वाकांक्षाओं को रेखांकित करता है।