राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले मोटरसाइकिल गैंग का खुलासा
बलरामपुर : मोटर साइकिल से मोबाइल छिनने वाले गैंग का बलरामपुर पुलिस ने खुलासा किया है। पकड़े गये बदमाश मुम्बई में भी आपरािधक वारदात को अंजाम देते हैं। वे बलरामपुर में छिनैती के आरोप में पकडे़ गये है। थाना कोतवाली नगर तथा एसओजी टीम ने तीन लोगों को भारी मात्रा में मोबाइल के साथ पकड़ा है। पकड़े गये लोग राहगीरों से मोबाइल छीनते थे।
पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने बताया कि कोतवाली नगर तथा देहात में मोबाइल लूट की घटना हुई थी। आज बुधवार को थाना कोतवाली नगर व एसओजी टीम ने सुहाव नाला पुल के पास से एक प्लेटिना बाइक पर सवार तीन लोगों रूपेश यादव ,जैकी यादव (दोनों भाई) निवासी फरेन्दा थाना कोतवाली देहात, हरीश पांडेय निवासी गोरेगांव वेस्ट मुम्बई को पकड़ा। उनके पास छिनैती के दस मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपियों ने बताया कि दसों मोबाइल फोन उन्होंने बलरामपुर देहात व नगर क्षेत्र में राहगीरों से छीने हैं।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोग मुंबई में मोबाइल छीनने का कार्य करते थे। पकड़ा गया रूपेश यादव पूर्व में मुम्बई में दो बार हत्या व मार-पीट के प्रकरण में जेल भी जा चुका है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में और जानकारी की जा रही है। एसपी ने कहा कि मोबाइल छिनैती की दो घटना पुलिस के प्रकाश में है। 10 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं जो सभी बलरामपुर में छीने गए हैं। जिनके साथ इस प्रकार घटना हुई हो, वह पुलिस से संपर्क कर कागजात दिखाकर मोबाइल ले सकते हैं।