पावरकॉम में निकली सहायक लाइनमैन की जगह; 1690 पदों पर होगी भर्ती
पंजाब के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। पंजाब सरकार ने पावरकॉम में सहायक लाइनमैन की सरकारी नौकरी निकाली है। कुल 1690 पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों को पावरकॉम घटा-बढ़ा भी सकता है। इस संबंध में पावरकॉम ने पब्लिक नोटिस जारी किया है। पावरकॉम के मुताबिक कैटेगरी, योग्यता, पे-स्केल, सेलेक्शन की प्रक्रिया और दूसरी नियम-शर्तों के बारे में 30 अप्रैल के बाद विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसे इच्छुक युवा पावरकॉम की वेबसाइट www.pspcl.in पर देखा जा सकता है।
25 हजार सरकारी नौकरी का था वादा
CM भगवंत मान ने वादा किया था कि पंजाब में 25 हजार सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। इनमें से अकेले 10 हजार पंजाब पुलिस में होंगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग में 10,300, सेहत में 4837, पावरकॉम में 1690, हायर एजुकेशन में 997, टेक्निकल एजुकेशन में 990, ग्रामीण विकास में 803, मेडिकल एजुकेशन में 319, हाउसिंग में 280, पशुपालन में 250, वाटर सप्लाई में 158, आबकारी में 176, फूड सप्लाई में 197, वाटर रिसोर्स में 197, जेल विभाग में 148, सामाजिक सुरक्षा में 82 और सामाजिक न्याय में 45 पद भरे जाएंगे।
35 हजार कच्चे कर्मचारी पक्के करेंगे
इसके अलावा आप सरकार ने पंजाब में 35 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया है। सीएम मान इसका ऐलान भी कर चुके हैं। हालांकि फिलहाल इन कर्मचारियों का कांट्रैक्ट एक साल के लिए रिन्यू कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि जब तक इसके लिए पॉलिसी बनाई जाएगी, तब तक के लिए उन्हें सेवा में एक्सटेंशन दी गई है।