24 November, 2024 (Sunday)

एयर कंडीशनर का बिल करना है कम तो अपनाएं ये शानदार तरीके

इसमें कोई शक नहीं है कि लॉकडाउन ने घर के सदस्यों को साथ में वक्त बिताने का बेशकीमती अवसर प्रदान किया है। अपने घरों में रहना अब हमारी मजबूरी नहीं बल्कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सबसे प्रभावी हथियार है। चाहे वर्क फ्रॉम होम हो या ऑनलाइन क्लासेज अथवा इनडोर व्यायाम, हमारी पूरी दुनिया अब घरों में सिमट कर रह गई है। बदलते मौसम और बढ़ती गर्मी ने हमारे घर के वातावरण को आरामदेह बनाने और कमरों के तापमान पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता को पहले से अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है। ऐसे में पूरा दिन घर में रहने की वजह से एयर कंडिशनर का उपयोग और बिजली की खपत दोनों बढ़ गई है। ऐसे में एयर कंडिशनर खरीदते वक्त बिजली की खपत के बारे में भी जानना जरूरी है। इसके अलावा और भी कई बातें हैं जिन्हें अपनाकर आप बिजली की बिल में कमी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…

तापमान का लेवल
कुछ लोगों का मानना है कि एयर कंडिशनर के तापमान को जितना कम रखेंगे उतनी ही ठंडक मिलेगी। लेकिन ऐसा पूरी तरह से सही नहीं है। जल्दी से जल्दी ठंडा करने के चक्कर में लोग अक्सर एयर कंडिशनर पर ज्यादती करते नजर आते हैं। ज्यादातर लोग अंदरूनी वातावरण का तापमान बढ़ते ही एयर कंडिशनर को कम से कम तापमान, जैसे 18 डिग्री सेल्सियस पर सेट कर देते हैं। उन्हें लगता है ऐसा करने से एयर कंडिशनर फटाफट कमरे को ठंडा कर देगा। कमरे को जल्दी ठंडा करने का यह तरीका कारगर नहीं है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिऐंसी के अनुसार एयर कंडिशनर का औसत तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होना सबसे सही है। यह तापमान मानव शरीर के लिए भी सही और आरामदेह है। सिर्फ इतना ही नहीं, शोध के अनुसार एयर कंडिशनर में बढ़ाया जाने वाला हर एक डिग्री तापमान तकरीबन 6 प्रतिशत बिजली की बचत भी करता है। ऐसे में बिजली के बिल में कटौती करने के लिए एयर कंडिशनर का औसत तापमान 18 डिग्री सेल्सियस की बजाय 24 डिग्री सेल्सियस रखें।

ज्यादा स्टार मतलब ज्यादा बचत
5-स्टार रेटिंग वाला एयर कंडिशनर आपके कमरे को सबसे ज्यादा प्रभावशाली तरीके से ठंडा करता है। तेजी से ठंडक फैलाने के साथ ही 5-स्टार एयर कंडिशनर बिजली की खपत को भी कम करता है।

टाईमर सेट करने की आदत डालें
अगर आपके एयर कंडिशनर में टाईमर सुविधा मौजूद है तो इसका सही उपयोग बेहद फायदेमंद होगा। टाईमर के साथ एयर कंडिशनर को बंद / चालू करने के लिए निर्धारित किया जा सकता है। यह सुविधा न सिर्फ नींद के दौरान अपने आप एयर कंडिशनर को बंद या चालू करती है बल्कि साथ ही आम उपयोग की तुलना में बिजली की बचत भी करती है। इस सुविधा की आदत लंबे समय तक आपके बिल को कम रखने में मदद करेगी ।

देखभाल भी है बेहद जरूरी
‘दरवाजा बंद पॉलिसी’ अपनाएं और बिजली की खपत को घटाएं। दरवाजों और खिड़कियों को बंद करें तथा पर्दों से ढंककर रखें। ऐसा करने से रूम की ठंडक भी कम नहीं होगी, कंडिशनर भी तेजी से और प्रभावशाली ढंग से कमरा ठंडा करेगा तथा एयर कंडिशनर मशीन पर बेवजह का बोझ भी नहीं पड़ेगा। इससे एयर कंडिशनर कम समय तक चलेगा और बिजली का बिल भी कम आएगा। जिम्मेदारी के साथ एयर कंडिशनर का प्रयोग बेहतर ठंडक देने के साथ ही मशीन को फिट रखेगा और वह लंबे समय तक आपका साथ निभाएगी।

कमरे को रखना है ठंडा तो चुनें स्मार्ट एयर कंडिशनर
स्मार्ट एयर कंडिशनर ठंडक और हवा के बहाव के बीच बेहतरीन तालमेल बनाए रखता है। स्मार्ट एयर कंडिशनर कमरे के अंदर मौजूद लोगों की हलचल पर नज़र बनाए रखता है और उनकी गतिविधि के अनुरूप अपनी प्रणाली को स्वचालित तरीक़े से बदलता रहता है। ये स्मार्ट एयर कंडिशनर ठंडक की ज़रूरतों को समझते हुए अपनी विधि को बदलते रहते हैं और बिजली की खपत को भी कम करते हैं।

नियमित सर्विसिंग है बिजली बचत का मूल मंत्र
नियमित रूप से सर्विस कराते रहना बेहतर ठंडक देने के साथ ही एयर कंडिशनर को अच्छी स्थिति में भी रखता है। बाजार में ऐसे एयर कंडिशनर भी मौजूद हैं जो अपने आप ही मशीन के अंदर जमी धूल और पाले को समय-समय पर साफ करते रहते हैं तथा ताजा, ठंडी और दुर्गंध रहित हवा देते हैं। ऐसी सुविधा लंबे समय तक संतुलित ठंडक देने में एयर कंडिशनर की मदद करती है। वहीं बार-बार होने वाली सर्विस का खर्चा भी बचाती है और एयर कंडिशनर की लाईफ भी बढ़ाती है। इन तरीकों को अपनाकर आप अपने बिजली के बिल की चिंता किए बिना, घर में बेहद ही आरामदायक और ठंडे वातावरण में गर्मियों और लॉकडाउन का आनंद ले सकते हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *