07 April, 2025 (Monday)

RCB vs RR IPL 2020 MATCH LIVE: राजस्थान के लिए जीत जरूरी, बैंगलोर की चुनौती मजबूत

इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं। 13वें सीजन के 33वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट के दौर के मुकाबले शुरू हो चुके हैं और अब हर टीम के लिए जीत जरूरी है। सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने होने वाली हैं।

बैंगलोर की टीम ने इस सीजन में काफी अच्छा खेल दिखाया है जबकि राजस्थान का खेल बेहद औसत रहा है। अब तक खेले 8 में से बैंगलोर की टीम ने 5 में जीत हासिल की है तो वहीं राजस्थान की टीम को इतने ही मैच खेलकर महज 3 जीत मिली है। बैंगलोर अंक तालिका में तीसरे जबकि राजस्थान सातवें स्थान पर है। राजस्थान के लिए अब प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर मैच में जीत जरूरी है।

हेड टू हेड राजस्थान बनाम बैंगलोर

राजस्थान और बैंगलोर के बीच अब तक टूर्नामेंट में 21 मुकाबले हुए हैं। इसमें राजस्थान की टीम को 10 मैचों में जीत मिली है तो बैगलोर ने 9 मैच में जीत हासिल की है। इस सीजन में खेले गए पहले मुकाबले में बैंगलोर ने 8 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की थी।

राजस्थान का संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल या रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, महिपाल रोमरोर, बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट या वरुण आरोन

बैंगलोर का संभावित प्लेइंग इलेवन

देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, इसुरू उदाना, नवदीप सैनी, क्रिस मॉरिस, युजवेंद्रा चहल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *