07 April, 2025 (Monday)

RCB vs KXIP Playing xi prediction: आज विराट कोहली के खिलाफ उतरेगा विरोधी विस्फोटक बल्लेबाज, कैसा होगा प्लेइंग इलेवन

इंडियन प्रीमियर लीग में आज शाम खेला जाने वाला मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ होगा। आज इस मुकाबले में पहली बार क्रिस गेल खेलते नजर आ सकते है। तबीयत खराब होने की वजह से पिछले दो मुकाबलों में उनको योजना बनाए जाने के बाद भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा सका था।

आज के मुकाबले में पंजाब की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव हो सकता है। क्रिस गेल और केएल राहुल की जोड़ी नजर सकती है। वहीं अब तक मयंक अग्रवाल को मिडिल आर्डर में खेलते देखा जा सकता है। इसके अलावा आतिशी पारी खेल चुके निकोलस पूरन का साथ मनदीप देंगे। ग्लेन मैक्सवेल और जिमी नीशम में से किसी एक को ही बाहर बैठना पड़ेगा। गेंदबाजी में क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी और अर्शदीप की तिकड़ी होगी तो वहीं रवि बिश्नोई और कृष्णप्पा गौतम स्पिन से बैंगलोर के लिए मुश्किल बन सकते हैं।

बैंगलोर के पारी की शुरुआत का जिम्मा नियमित जोड़ी देवदत्त पडिक्कल और आरोन फिंच पर रहेगा। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और शिवम दुबे मिडिल आर्डर में खेलते नजर आएंगे। क्रिस मॉरिस और वाशिंग्टन सुंदर पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी रहेगी। गेंदबाजी में नवदीप सैनी, इसुरू उदाना, मोहम्मद सिराज के साथ मोरिस होंगे। स्पिनर में युजवेंद्रा चहल और सुंदर की जोड़ी पंजाब के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है।

किंग्स इलेवन पंजाब का संभावित प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल, केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल या जिमी नीशम, मनदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन या कृष्णप्पा गौतम, रवि बिशनोई, अर्शदीप सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का संभावित प्लेइंग इलेवन

देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिमव दुबे, क्रिस मोरिस, इसुरु उदाना, वॉशिंग्टन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्रा चहल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *