RBSE Exam 2021: राजस्थान बोर्ड की छात्राओं को खुशखबरी, 12वीं परीक्षा में टॉप करने पर मिलेगी यह सुविधा
RBSE Exam 2021 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) ने राज्य में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल से 12वीं परीक्षा देने जा रही छात्राओं के लिए खुशखबरी दी है। राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 12वीं की परीक्षाओं में राज्य में प्रथम स्थान पर आने वाली बालिका को 4 वर्षीय डिग्री के लिए विदेश में पढने का मौका मिलेगा। जिसका सारा खर्च राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड के अनुसार, राज्य में 134 स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हैं। इन सभी स्कूलों की बालिकाओं को राज्य में टॉप करने पर विदेश में पढ़ने का मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 मई 2021 से शुरू होंगी। इसमें 10वीं 25 मई तक और 12वीं की 29 मई तक चलेंगी। राजस्थान बोर्ड की 12वीं परीक्षा में हर साल करीब 10 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। वहीं 10वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख छात्र भाग लेते हैं।