23 November, 2024 (Saturday)

रेलवे स्टेशनों पर गूंजेगा मोदी का एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड का संदेश Gorakhpur News

रेल यात्रा के दौरान स्टेशनों पर ट्रेनों की जानकारी के बीच में अचानक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज सुनकर चौकिएगा नहीं। अब पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज में एक राष्ट्र- एक राशनकार्ड का संदेश गूंजेगा। प्रधानमंत्री अपने संदेश में लोगों को एक राष्ट्र- एक राशन कार्ड के महत्व को समझाएंगे।

आम जन को एक राष्ट्र- एक राशनकार्ड का महत्व समझाएंगे प्रधानमंत्री

फिलहाल, रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर रेलवे प्रशासन ने अभियान को जन जन तक पहुंचाने की योजना तैयार कर ली है। मुख्यालय गोरखपुर जंक्शन पर अभियान की शुरुआत हो गई है। जल्द ही अन्य स्टेशनों पर भी प्रसारण शुरू हो जाएगा। दरअसल, सरकार ने पूरे देश में एक राष्ट्र- एक राशनकार्ड व्यवस्था को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार इस व्यवस्था को लागू करने से पहले लोगों तक इसके महत्व और इसकी उपयोगिता की जानकारी पहुंचाना चाहती है। इस राशनकार्ड का सबसे बड़ा लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो अपना गांव छोड़कर दूसरे जगह रोजगार करते हैं। लोग जहां रहेंगे वहीं राशनकार्ड के माध्यम से उन्हें निर्धारित राशन मिल जाएगा। ऐसे में इस अभियान को लोगों तक पहुंचाने के लिए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने रेलवे को महत्वपूर्ण माध्यम  बनाया है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण  विभाग ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर अभियान के प्रसार में सहयोग करने की सिफारिश की है। यहां जान लें कि कोरोना काल में भी सिर्फ गोरखपुर जंक्शन से ३१ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से रोजाना औसत करीब ३० हजार यात्री आवागमन कर रहे हैं। सामान्य दिनों में तो आवागमन करने वाले यात्रियों की  संख्या लगभग डेढ़ लाख तक पहुंच जाती है। ऐसे में स्टेशनों पर ट्रेनों की अपडेट जानकारी के साथ एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड का संदेश देश के कोने-कोने तक पहुंच जाएगा। लोगों राह चलते इसके महत्व को जान सकेंगे।

रेलवे उत्कृष्ट यात्रा सुविधा प्रदान करने के साथ देश मे जन जागरूकता फैलाने का भी कार्य करता है। चाहें स्वच्छता की बात हो या  फिटनेस की। कोविड- १९ के प्रति लोगों को सचेत करना हो या फिर एक देश एक राशनकार्ड के महत्व को बताना हो।  रेलवे स्टेशनों पर लगे उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से तथा अन्य माध्यमों से यात्रियों को जागरूक किया जाता है। – पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे- गोरखपुर। 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *