संसदीय समिति की बैठक में एलएसी और अफगानिस्तान पर चर्चा नहीं कर सके राहुल, जानें वजह
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को रक्षा संबंधी की संसद की स्थायी समिति की बैठक में चर्चा के लिए लाए गए विषय को लेकर विरोध दर्ज कराया और कहा कि समिति की बैठक में सीमा पर चीन के आक्रामक रवैये और दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होनी चाहिए। सूत्रों ने बताया कि भाजपा सांसद जुआल ओरांव की अध्यक्षता वाली समिति में शामिल कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने भी राहुल गांधी का समर्थन किया।
एक सूत्र ने बताया, बैठक के एजेंडे में छावनी बोर्डों कामकाज पर चर्चा करना शामिल था। राहुल गांधी ने कहा कि पिछली कुछ बैठकों से लगातार इसी पर बात हो रही है। उन्होंने कहा कि इस पर बात हो, लेकिन चीन सीमा पर जो कर रहा है और अफगानिस्तान में जो हो रहा है, ऐसे बड़े मुद्दों पर भी चर्चा होनी चाहिए। सूत्रों के अनुसार, इस पर समिति के प्रमुख ओरांव ने कहा कि जो विषय एजेंडे में है उसी पर बात होगी।
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने टीकाकरण पर सरकार की कथनी और करने में फर्क होने का हवाला देते हुए निशाना साधा। राहुल ने कहा- जुमले हैं, टीके नहीं… एक रिपोर्ट को टैग करते हुए राहुल ने कई राज्यों में टीकों की कमी के आरोप लगाए। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास टीकों की 1.51 करोड़ खुराक पड़ी है। इसका अभी इस्तेमाल नहीं हो सका है।