06 April, 2025 (Sunday)

पीटीआई कराची, पेशावर के बाद लाहौर में रैली करेगी

इस्लामाबाद 13 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान में जल्द आम चुनाव कराने की अपनी मांग जारी रखते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की राजनीतिक समिति ने लोगों को लामबंद करने के लिए कई सार्वजनिक सभाएं और सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया है। पीटीआई कराची, पेशावर के बाद लाहौर में भी रैली निकालेगी। डॉन ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने फैसला किया है कि पेशावर और कराची की सार्वजनिक सभा के बाद वह अगले हफ्ते लाहौर में होने वाली रैली में सरकार को “आश्चर्यचकित” करने वाला कदम उठाएंगे। पीटीआई ने आज देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति की सभी बैठकों का बहिष्कार करने का भी फैसला किया है। जो उसकी जांच कर सकती है जिसने कथित तौर पर पीटीआई सरकार को गिराने की साजिश का खुलासा किया है और पार्टी ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर एक जांच आयोग का गठन करे।

बैठक की अध्यक्षता पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने की और पार्टी के सभी प्रांतीय अध्यक्षों, महासचिव असद उमर, उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी और फवाद चौधरी और परवेज खट्टक सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया। पीटीआई नेता डॉ फारुख हबीब ने कहा कि इमरान खान आज पेशावर के रिंग रोड पर रैली को संबोधित करेंगे।

श्री हबीब ने कहा, “16 अप्रैल को कराची में मजार-ए-कायद के एक मैदान में रैली का आयोजन हाेगा और 23 अप्रैल को लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में एक अन्य रैली होगी। इन रैलियों में हम इस बात पर जोर देंगे कि हमें विदेशी सरकार मंजूर नहीं है, जबकि लाहौर में जनसभा के दौरान एक आश्चर्यजनक कदम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा रविवार को जो हुआ हम उससे भी बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। हम पहले ही असेंबली से इस्तीफा दे चुके हैं और अब देश को अपने प्रतिनिधियों को चुनने का मौका मिलना चाहिए।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *