23 November, 2024 (Saturday)

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारकों में वितरित किया गया बैग सहित निःशुल्क राशन

( देवरिया )। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्तर्गत पूरे जनपद में सभी राशन की दुकानो पर सबको राशन-सबको पोषण के तहत निःशुल्क राशन वितरण उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। सभी राशन की दुकानो को भव्य आकर्षक रुप देते हुए उसे सुसज्जित किया गया। इस दौरान सभी जगहों पर जनप्रतिनिधियों सहित मुख्य अतिथियों के द्वारा लाभार्थियों को बैग के साथ निःशुल्क राशन प्रति यूनिट 5 किलो प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम, उद्बोधन तथा मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी/टी0वी0 सेट द्वारा किया गया, जिसे उपस्थित लाभार्थियों, प्रबुद्धजनो द्वारा देखा व सुना गया। इस अभियान को लेकर पूरे जनपद में उत्सव का माहौल रहा।
      इस आयोजित कार्यक्रम का सघन जायजा व अनुश्रवण के लिए सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट सहित सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल लगाए गए थे। इस कार्यक्रम के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/ सचिव दुग्ध आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील,  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र भी पूरे दिन भ्रमणशील रह कर राशन के वितरण कार्य का जायजा लेते रहे और सुचारु रुप से कार्डधारको तक निर्धारित मानक के अनुसार बैग सहित निःशुल्क रुप से खाद्यान्न दिए जाने के लिए निर्देश देते रहे।
       जनपद में 28 जगहो के लिए मुख्य अतिथि चयनित किए गए थे, जो उन स्थलों पर उपस्थित रह कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किए व लाभार्थियों को खाद्यान्न का पैकेट  बैग में निःशुल्क प्रदान किए। इसी क्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही विकास खंड तरकुलवा के नरायणपुर, देसही देवरिया के ग्राम पिपरामदन गोपाल एवं बैतालुपर विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुकुन्दपुर भिस्वा में बतौर मुख्य अतिथि सिरकत किए और राशन पैकेट का वितरण कार्डधारको में किया। इस अवसर पर उन्होने इस महत्वाकांक्षी योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि यह सरकार गरीबों, किसानो के लिए समर्पित है और उसके लिए कार्य कर रही है। उन्होने यह भी कहा कि कोविड महामारी में यह योजना गरीबों का संकट का साथी है।
       पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद नगर पंचायत रुद्रपुर ग्राम मस्जिद वार्ड, टडवां, ग्राम फतेपुर-1 में इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग किए और योजना पर विस्तार से जानकारी देते हुए संचालित योजनाओं की जानकारी दिए। उन्होने लाभार्थियों में राशन पैकेट का भी वितरण किया। इस अवसर पर नगर पंचायत रुद्रपुर में सस्ते गल्ले की दुकान पर पशुधन राज्य मंत्री के साथ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने निःशुल्क राशन पैकेट बैग में प्रदान किया।
        नगरपालिका परिषद देवरिया में भुजौली कालोनी स्थित कोटे की दुकान, विकास खंड बैतालपुर के ग्राम पंचायत इटवां में सदर विधायक डा सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा राशन पैकेट का वितरण किया गया। सदर के वितरण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, अम्बिकेश पाण्डेय, नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय, अमित मोदनवाल, दिनेश गुप्ता, वेद जायसवाल, आशीष गुप्ता, गोविन्द चौरसिया उनके साथ सम्मिलित रहे।
         बनकटा विकास खंड के ग्राम पंचायत नीयरवां में सांसद सलेमपुर रविन्दर कुशवाहा, भागलपुर ब्लाक अन्तर्गत ग्राम बगहां में सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, बैतालपुर विकास खड में ग्राम पंचायत रनिहवा में बरहज विधायक सुरेश तिवारी,  रामपुर कारखाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिरसिया-1 में सदर सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप मल्ल द्वारा राशन पैकेट का वितरण किया गया। इसी प्रकार विकास खंड लार अन्तर्गत ग्राम चनकी में जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी एवं अन्य विकास खंडो अन्तर्गत चयनित राशन की दुकानो यथा तिरमासाहुन, बेलवां, बालपुर श्रीनगर, लक्षमीपुर, अतरौली, डेहरी, करमटार शेरखां, विकास खंड लार के चुरिया, विकास खंड रुद्रपुर के ग्राम कोरवां, ग्राम गौरा कटइलवा के  कोटे की दुकान पर संबंधित ब्लाक प्रमुख द्वारा राशन पैकेट वितरण किया गया। रुद्रपुर विकास खंड के नकई ग्राम में भाजपा अध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किए। भाटपाररानी विकास खण्ड  के ग्राम पंचायत करौदा के कोटे की दुकान पर जयनाथ कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष भाजपा द्वारा राशन वितरण किया गया।
      जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि जनपद में शासन के निर्देश के क्रम में अन्न महोत्सव कराया जा रहा है। इस अन्न महोत्सव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत राशन कार्ड धारकों को एवं उनके परिवार के सदस्यों को निःशुल्क राशन बैग के साथ दिया जा रहा है। जनपद के सभी राशन वितरण की दुकानों पर उत्सव का माहौल है, जिसमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए राशन वितरित किया जा रहा है। जनपद की स्थिति अच्छी है। एक दिन में अभूतपूर्व राशन वितरण की इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी ने सभी जुडे अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रबुद्धजनो, मीडिया बन्धुओं, लाभार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
      जिला पूर्ति अधिकारी बी के सिंह ने बताया कि आयोजित विशेष वितरण कार्यक्रम के दौरान सायं 5 बजे तक कुल 175538 परिवारों के 760579 सदस्यों में कुल 38028.95 कुन्तल खाद्यान्न बैग में निशुल्क वितरण किया जा चुका है। अभी वितरण का कार्य प्रतिमान है। उन्होने यह भी बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 567865 परिवारों में सम्मिलित 2402216 सदस्यों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न का वितरण प्रति यूनिट किया जाना है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *