27 November, 2024 (Wednesday)

दमदार Benelli 502C क्रूजर मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग भारत में 8 जुलाई से होगी शुरू

Benelli India ने बुधवार को घोषणा की कि वह जल्द ही भारतीय बाजार में नई 502सी क्रूजर मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। नई क्रूजर की प्री-बुकिंग भारत में 8 जुलाई से शुरू होने जा रही है। मोटरसाइकिल की कीमत का खुलासा जुलाई 2021 के अंत में होगा।

नई बेनेली 502C मूल रूप से QJ SRV500 का रीबैज्ड संस्करण है जिसकी तस्वीर कुछ समय पहले सामने आई थी। यह रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कावासाकी वल्कन को कड़ी टक्कर देगी। जानकारी के अनुसार नई 2021 बेनेली 502C क्रूजर की कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की संभावना है।

नई 502C क्रूजर की ज्यादातर डीटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नई मोटरसाइकिल को QJ SRV500 के समान 500cc, पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल के इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया जा सकता है।

अगर बात करें फीचर्स की तो 502C में 17-इंच के फ्रंट/रियर-व्हील सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही मोटरसाइकिल का डिजाइन कम्फर्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया जाने वाला है। इस मोटरसाइकिल में राइडर के लिए बैक सपोर्ट के साथ सिंगल, टक और रोल सीट होगी। बेनेली की नई क्रूजर की अन्य प्रमुख विशेषताओं में ऑल-एलईडी लाइटिंग और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल होंगे।

अगर बात करें इस मोटरसाइकिल के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसके फ्रंट में रेडियल कैलिपर्स के साथ 280mm के पेटल डिस्क, इसके साथ ही रियर की बात करें तो इसमें 240mm के पेटल डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। अगर बात करें सेफ्टी फीचर की तो इस मोटरसाइकिल में स्टैंडर्ड डुअल चैनल ABS दिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *