आलू-प्याज के गिरे भाव, सरसों तेल हुआ महंगा
बाजार में नया आलू आने से अब इसकी कीमत काबू में आने लगी है। पिछले पांच दिनों में आलू का भाव 40 रुपये किलो के नीचे आ गया है। वहीं, प्याज के तेवर भी नरम हुए हैं। हालांकि किचन का बजट अब सरसों तेल समेत सभी खाद्य तेलों में आई महंगाई बिगाड़ रही है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 6 दिसंबर को देश के खुदरा बाजारों में आलू का औसत मूल्य 42.88 रुपये था, जो अब घटकर 36.62 रुपये हो गया है। वहीं प्याज अब करीब 50 रुपये से 44 रुपये पर आ गया है। टमाटर अभी भी लाल है और इसके भाव में करीब 6 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इसी अवधि में खुली चाय में करीब 5 फीसद की बढ़त हुई है। 228.86 रुपये किलो से यह 239 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
मूंगफली को छोड़ सभी तेलों के चढ़े दाम
इन 5 दिनों में अधिकतर खाद्य तेलों के भावों में तेजी देखी गई। पैक पाम तेल 100 रुपये से 1092 रुपये, सूरजमुखी तेल 123 से 127 और सरसों तेल 133 से 137 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मूंगफली तेल की कीमतों में ढाई फीसद की गिरावट आई है।
आटा, चावल और गेहूं हुआ सस्ता
मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक गेहूं के भाव में 7 फीसद की गिरावट आई है। इससे गेहूं सस्ता होकर 26.92 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। वहीं खुदरा बाजार में आटा भी 31.14 रुपये प्रति किलो से 28.57 रुपये तक आ चुका है। चावल के रेट में भी गिरावट हुई है। वहीं चना, उड़द दाल, अरहर, मूंग और मसूर का दाल सस्ता हुआ है।