24 November, 2024 (Sunday)

अश्लील वीडियो कॉल के झांसे में आएं तो होगी मुश्‍क‍िल, लखनऊ में लोगों को ऐसे फंसा रहे साइबर ठग

विजयंत खंड निवासी गोकुल प्रसाद द्विवेदी को अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़ि‍त के मुताबिक उनके फोन नंबर पर अंजान नंबर से वीडियो कॉल आई थी। फोन रिसीव करने पर सामने एक युवती नग्न बैठी थी। इसके बाद पीडि़त के पास अलग अलग नंबरों से फोन आने लगे।

पीडि़त के मुताबिक खुद को साइबर सेल का इंस्पेक्टर बताते हुए एक युवक ने उन्हें धमकी दी और कहा कि उनके कई अश्लील वीडियो और फोटो उसके पास हैं, जिन्हें वह इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देगा। धमकी देते हुए आरोपित ने कहा कि इज्जत बचानी है तो उसे पांच लाख रुपये भेज दे नहीं तो पूरे परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दूंगा। आरोपित ने पीडि़त के बेटे का नाम लेकर भी उन्हें धमकी दी। परेशान होकर गोकुल प्रसाद ने कई बार में आरोपित को 82 हजार दो रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद आरोपित केस खत्म करने के एवज में रुपयों की मांग करता रहा।

आरोपित पीडि़त का आधार नंबर और पैन कार्ड भी मांग रहा था। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर गोकुल ने विभूतिखंड थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मोबाइल नंबरों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि लोगों को डराने के लिए जालसाज खुद को पुलिसकर्मी बताते हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *