25 November, 2024 (Monday)

गरीब कल्याण मेला का हुआ भव्य आयोजन

( सिद्धार्थनगर ) बढ़नी विकास खण्ड के प्रांगण में भव्य रूप से गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों में शासन द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी गयी जिसका निरीक्षण डीएम सहित भाजपा के जनप्रतिनिधियो ने की ।
शनिवार को बढ़नी विकास खण्ड में आयोजित गरीब कल्याण मेले में कृषि विभाग , पूर्ति विभाग , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह , बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सहित , अनेक विभागों के स्टाल लगाये गये थे और स्टाल पर मौजूद कर्मियो द्वारा उक्त मेले में आये हुए लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। इस दौरान लाभार्थियो को पेंशन , शौचालय तथा स्वयं सहायता की महिलाओं को लोन प्रमाण पत्र वितरित किया गया । मेले का निरीक्षण करने पहुँचे जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मेले में सभी विभागों द्वारा लगाये गये स्टालो का निरीक्षण किया और अधीनस्थ कर्मियों को आये हुए लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते रहने के लिए निर्देशित किया।
उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही भाजपा नेत्री व पूर्व जिपं सदस्य साधना चौधरी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियाँ गरीबो के हित में है। इसीलिए सरकार ने पूरे प्रदेश में गरीब कल्याण गरीब सम्मान का अभियान चलाया है जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव महेश्वर पाण्डेय ने किया।
उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बढ़नी भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र तिवारी , युवा नेता सिद्धार्थ चौधरी , पूर्व मण्डल अध्यक्ष सिद्धार्थ पाठक , प्रधान संघ अध्यक्ष बबलू चौबे , महामंत्री दिलीप पाण्डेय , अनुपम शुक्ला , एसडीएम शिवमूर्ति सिंह , खण्डविकास अधिकारी एसके सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *