19 November, 2024 (Tuesday)

पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई, एक साल में साइबर फ्राड के साढ़े 12 लाख रुपये कराए वापस Aligarh News

साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ने के बाद पुलिस जितना जोर जागरूकता पर दे रही है, उतना ही विवेचता में भी तेजी लाई जा रही है। जरा सी लापरवाही के चलते लोग साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। बैंक और थाने के चक्कर काटने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचता। ऐसे में रकम की वापसी होना नामुमकिन ही लगता है। लेकिन, अलीगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने पिछले साल में साइबर ठगी के 12 लाख रुपये रिफंड कराए हैं। ये रुपये 22 मामलों में विवेचना के बाद वापस कराए गए हैं।

शातिरों ने नए-नए तरीकों से ठगी की

लाकडाउन में शातिरों ने नए-नए तरीकों से ठगी की। इसमें अज्ञात काल से लोगों को झांसे में लेने के मामले सबसे ज्यादा सामने आए। कोई ओटीपी देकर ठगी का शिकार हुआ तो किसी के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी हो गई। पुलिस की साइबर सेल ने बड़े मामलों की विवेचना करके रुपये भी वापस कराए हैं। एसपी क्राइम डा. अरविंद कुमार ने बताया कि 22 मामलों में करीब साढ़े 12 लाख रुपये रिफंड कराए गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *