पुलिस कर्मियों ने बेड के नीचे छिपा दिया था खून से सना तौलिया
कानपुर के कारोबारी मनीष की हत्या करने के बाद पुलिस कर्मियों ने खून से सने तौलिये को बेड के नीचे छिपा दिया था। लेकिन वह तौलिया न ही पुलिस कर्मियों को मिला था और न ही फोरेंसिक टीम को। पुलिस कितनी गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।
क्राइम ब्रांच की टीम अपने साथ ले गई है होटल के कमरे की चाबी
मंगलवार की रात करीब दो बजे मनीष की पत्नी मीनाक्षी पति का शव मर्चरी हाउस से लेकर तारामंडल स्थित होटल कृष्णा पैलेस पहुंचीं। वहां उन्हें पता चला कि होटल के जिस कमरे में उनके पति ठहरे हुए थे, उसकी चाबी पुलिस ने अपने पास ले ली है। कमरे की चाबी पहले रामगढ़ताल पुलिस के पास थी। बाद में चाबी क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने पास ले ली है। होटल मालिक के कहने पर क्राइम ब्रांच की टीम कमरे की चाबी लेकर होटल पर पहुंच गई। मीनाक्षी ने कमरे से पति का बैग व अन्य सामान ले जाने लगीं तो उन्हाेंने देखा कि बेड के नीचे खून से सना एक तौलिया मौजूद है।
रात में कमरे से सामान निकालने के दौरान मीनाक्षी को हुई जानकारी
इस दौरान गोरखपुर के अन्य पुलिस कर्मी भी मीनाक्षी के साथ थे। मीनाक्षी ने तौलिया लेकर होटल मालिक पर नाराजगी जताई और उन पर असहयोग करने का आरोप लगाया, जबकि होटल मालिक ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं थी। होटल मालिक सुभाष गुप्ता ने बताया कि बेड के नीचे खून से सना एक तौलिया मनीष की पत्नी को मिला था, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। इसकी प्रमुख वजह यह है कि पुलिस कमरे की चाबी अपने साथ ले गई थी।
उन्होंने बताया कि उनके होटल में 16 कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन कमरों में कोई कैमरा नहीं है। थर्ड फ्लोर में इंट्री प्वाइंट पर गैलरी में दो कैमरे लगे हुए हैं। सीसीटीवी के फुटेज से बहुत कुछ स्पष्ट नहीं दिखा था। उन्होंने कहा कि कमरे में कहीं खून के निशान नहीं दिखे हैं। फोरेंसिक टीम भी यही दावा कर रही है कि उसे कमरे में कहीं खून के निशान नहीं मिले हैं।