01 November, 2024 (Friday)

जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की अवैध मुलाकातों का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, जानें पूरा मामला

लखनऊ: चित्रकूट जेल में बंद मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दरअसल हालही में इस बात का खुलासा हुआ था कि उनकी पत्नी निकहत जेल में उनसे रोज मिलने जाती हैं और दोनों के बीच की ये अवैध मुलाकात 4-5 घंटे के लिए होती है। इस काम में जेल अधिकारी भी उनका साथ देते थे।

ताजा खबर ये है कि इस पूरे मामले का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे। इसके तहत 4 पुलिसकर्मियों को डीजी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि अब्बास अंसारी गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे हैं और इस समय मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चित्रकूट जेल में बंद हैं।

 

 

अब्बास की पत्नी भी हो चुकी हैं गिरफ्तार

मऊ से विधायक अब्बास अंसारी से जेल में अवैध तरीके से मुलाकात करने पर उनकी पत्नी निकहत बानो को भी गिरफ्तार किया गया था। उन्हें भी उसी जेल में रखा गया है, जिसमें अब्बास बंद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में निकहत की पहली रात काफी मुश्किल भरी रही और उन्हें नींद नहीं आई। उन्होंने 2 बार चाय और खाने में अंडा करी भी मांगी।

वह रविवार सुबह देर से बैरक से बाहर आईं। इसके बाद जब बंदियों की गिनती हुई, तब भी वह वहां मौजूद रहीं। बता दें कि निकहत को अलग महिला बैरक में रखा गया है। इसके बाद उन्होंने दोपहर के समय बैरक में ही खाना खाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *