पुलिस बीट व्यवस्था सुदृढ़ करें अपराधों पर लगेगा लगाम : एडीजी जोन
बेहतर पुलिसिंग के लिए ग्राउंड लेवल पर टीम की पकड़ मजबूत होनी जरूरी है और इसके लिए गोरखपुर जोन के एसएसपी व एसपी को निर्देशित करते हुए एडीजी जोन अखिल कुमार ने कहा कि अपने-अपने जनपदों में पुलिस बीट को बेहतर तरीके से मजबूत करते हुए बीट व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए अगर बीट व्यवस्था सुदृढ़ हो गई तो अपराध व अपराधियों पर अंकुश अपने आप लग जाएगा।
बीट सिपाही अपने-अपने हल्के के 50-50 संभ्रांत व्यक्तियों से बेहतर व्यवहार रखते हुए उनके मोबाइल नम्बरों को अपने पास रखें। किराए पर रहने वाले हर किरायेदारों का सत्यापन कराकर रिकॉर्ड अपने पास रखें आवश्यकता पड़ने पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकती है की किस मोहल्ले में कितने किराएदार हैं कितने नए आए हैं सभी का सत्यापन कर अपने पास बीट सिपाही रिकॉर्ड रखें ।
भूमि विवाद सहित थाने पर आने वाले प्रार्थना पत्रों की जांच अपने अपने क्षेत्रों का बीट सिपाही जांच करेगा बीट सिपाही द्वारा 107 /116 की कार्रवाई पढ़े लिखे कांस्टेबल द्वारा किया जाएगा केवल मुकदमों का विवेचना थानों पर तैनात उप निरीक्षक द्वारा किया जाएगा बीट सिपाही अपने अपने बीट के अंतर्गत सक्रिय अपराधियों की सूची रखें अगर किसी भी प्रकार का बीट के अंतर्गत अपराध होता है तो इनसे तुरंत पूछताछ कर अपराधों पर लगाम लगाया जा सकता है ।अमूमन देखा जाता है कि एक जनपद का अपराधी दूसरे जनपदों में जाकर अपराध करता है जिसका उस जनपद के पुलिस जवानों को कोई रिकॉर्ड नहीं रहता है। बीट सिपाही अपने अपने बीट के अंतर्गत मनबढ़ किस्म के गुण्डों को चिन्हित कर उन पर पैनी नजर रखें जिससे अपराधों पर लगाम लगाया जा सके।एडीजी जोन ने बताया कि राजेश पांडेय पुत्र सुखनंदन पांडेय निवासी विश्नोइयां जनपद बस्ती का रहने वाला अपराधी गोंडा जनपद में जाकर अपराध करता है। लेकिन गोंडा पुलिस को जानकारी नहीं होता क्यो की अगर बीट सिपाही सक्रिय व सुदृढ़ होता तो उक्त राजेश नामक व्यक्ति जिस मोहल्ले में रहता उस मोहल्ले के बीट सिपाही को जानकारी हो जाता कि इस मोहल्ले में नया व्यक्ति आकर रह रहा है ।बीट व्यवस्था मजबूत होने से ऐसे लोगों पर लगाम लगाया जा सकता है आने वाले दिनों में चुनावी माहौल के दौरान विघटनकारी तत्व किसी मामूली बात को बढ़ाकर तूल न दे सकें, इसके लिए पुलिस तटस्थ रहकर कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे।
एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि गोरखपुर जोन की आम जनमानस को सुरक्षा और उनकी मदद के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए बीट व्यवस्था को मजबूत करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। पुलिस तंत्र में कांस्टेबल की अहम भूमिका बताते हुए उन्होंने बताया कि आमजन की मदद और ।बीट सिपाही के पास इलाके के अपराधियों का पूरा रिकार्ड होने से क्षेत्र में घटित होनेे वाली किसी घटना और अपराध की स्थिति में पुलिस सबसे पहले शातिरों के रिकार्ड के आधार पर पड़ताल कर अपराध पर रोक लगा सकेगी।