राजनीतिक दबाव में पुलिस नहीं कर पाती कार्रवाई: दिग्विजय सिंह



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि राज्य के कुछ इलाकों में देशी कट्टे बनने की पुलिस के पास पूरी जानकारी है, लेकिन पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
श्री सिंह ने आज ग्वालियर-चंबल में पुलिस पर हमले संबंधित एक खबर ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य पुलिस में बढ़ता हुआ हस्तक्षेप, अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण और ईमानदार पुलिसकर्मियों को भाजपा नेताओं द्वारा अपमानित करना इस प्रकार की घटनाओं के कुछ प्रमुख कारण हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में देशी कट्टा एक से लेकर पांच हजार रुपए तक में आसानी से उपलब्ध है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में खुले आम देशी कट्टे बन रहे हैं। उत्तरप्रदेश से भी आ रहे हैं। इसके बारे में पुलिस के पास पूरी जानकारी है, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।