पीएम मोदी ने कहा- वित्त मंत्री द्वारा घोषित राहत उपायों से आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा प्रोत्साहन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री द्वारा घोषित राहत उपायों से उत्पादन और निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट के माध्यम से कहा कि इन फैसलों से खासतौर पर वंचित क्षेत्रों में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। इससे चिकित्सा ढांचे में निजी निवेश बढ़ेगा और महत्वपूर्ण मानव संसाधन का विस्तार होगा।
पीएम मोदी ने कहा- बच्चों के स्वास्थ्य ढांचे में सुधार और किसानों की मदद के लिए पहल
मोदी ने कहा कि बच्चों के लिए स्वास्थ्य ढांचे में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और किसानों की मदद के लिए भी कई पहल की गई है। इससे उनकी लागत घटेगी, आमदनी बढ़ेगी, परिस्थितियों का सामना करने की उनकी क्षमता बढ़ेगी और कृषि गतिविधियों में स्थिरता आएगी। इन नए उपायों के तहत छोटे उद्यमियों और स्वरोजगार में लगे लोगों को और समर्थन की घोषणा की गई है। इससे वे अपनी कारोबारी गतिविधियों को कायम रख सकेंगे और उनका विस्तार कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा- आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा प्रोत्साहन
पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों की मदद के लिए कई पहल का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन उपायों से आर्थिक गतिविधियों को विशेष रूप से प्रोत्साहन मिलेगा। उनके अनुसार परिणाम आधारित बिजली वितरण योजना तथा पीपीपी परियोजनाओं और सार्वजनिक संपत्तियों के मौद्रीकरण की प्रक्रिया को सुसंगत किए जाने से सुधारों के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता का पता चलता है।