PM Modi in Varanasi LIVE: वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर हैं। अपने दौरे पर वह कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, साथ ही रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे। बता दें कि पिछले 9 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री ने वाराणसी के परिदृश्य को बदलने और इस शहर एवं इसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन को आसान बनाने पर विशेष ध्यान दिया है। आइए, जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के बारे में:
वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। काशी को G-20 समिट की तर्ज पर सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी की 28 परियोजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री वाराणसी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजघाट एवं महमूरगंज सरकारी स्कूलों के पुनर्विकास कार्य, शहर की आंतरिक सड़कों के सौंदर्यीकरण; शहर के 6 पार्कों एवं तालाबों के पुनर्विकास सहित विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
19 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 19 पेयजल योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पेयजल की इन योजनाओं से 63 ग्राम पंचायतों के तीन लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। ग्रामीण पेयजल व्यवस्था को और मजबूत करने से उद्देश्य से,प्रधानमंत्री इस मिशन के तहत 59 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
भगवानपुर में बनाया जाएगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इसप्लांट का निर्माण 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। प्रधानमंत्री खेलो इंडिया योजना के तहत सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य के दूसरे एवं तीसरे चरण का शिलान्यास करेंगे।
पीएम करेंगे पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास
प्रधानमंत्री वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना की लागत लगभग 645 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। पांच स्टेशनों वाली यह रोपवे प्रणाली 3.75 किलोमीटर लंबी होगी। इससे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और वाराणसी के निवासियों का आवागमन सुविधाजनक होगा।
आज वाराणसी के दौरे पर होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी का दौरा करेंगे। वह सुबह करीब 10:30 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे, प्रधानमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 1780 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।