24 November, 2024 (Sunday)

पीएम मोदी की अपील, सर्दी और बुखार को भी हल्के में न लें किसान, गांवों में भी फैल रहा कोरोना

पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों से अपील की है कि सर्दी, बुखार जैसे लक्षणों को भी हल्के में न लें। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांवों में भी अब कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कोई लक्षण नजर आने पर टेस्ट कराएं, खुद को आइसोलेट कर लें औैर समय पर इलाज शुरू कर दें। इसके अलावा वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जारी रखें। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। किसानों के लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपये की रकम पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 8वीं किस्त के तौर पर जारी करने के मौके पर प्रधानमंत्री ने ये बातें कहीं।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि नए अस्पतालों के निर्माण से लेकर ऑक्सीजन की सप्लाई तक में सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि वे दवाओं और अन्य जरूरी चीजों की कालाबाजारी पर भी पैनी निगाह रखें। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आप लोगों को कोरोना से सचेत करना चाहता हूं। गांवों में कोरोना महामारी तेजी से पैर फैला रही है। हर सरकार की ओर से इसे रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस महमारी को लेकर ग्रामीणों में जागरूकता और पंचायत स्तर पर सहयोग से ही निपटा जा सकता है। नियमित और सही तरीके से मास्क पहनना जरूरी है।’

मोदी बोले, अपनों को खोने वालों का दर्द मैं समझता हूं
उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल करेगा। पीएम मोदी ने कोरोना को अदृश्य और बहुरंगी दुश्मन करार देते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए हमें हर स्तर पर सतर्क रहना होगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘100 सालों के बाद इस तरह की भीषण महामारी पूरी दुनिया की परीक्षा ले रही है। हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है, जो अलग-अलग ढंग से उभरता है। हमने इससे लड़ाई के दौरान अपने करीबियों को भी खोया है।’ इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने उन लोगों से भी सहानुभूति जताई, जिन्होंने कोरोना के चलते अपनों को खोया है। मोदी ने कहा, ‘जिस दर्द से बहुत से लोग गुजरे हैं, उसे मैं भी समझता हूं।

देश में पिछले 22 दिनों से मिल रहे 3 लाख से ज्यादा केस
बता दें कि देश में बीते 22 दिनों से लगातार 3 लाख से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को भी बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,43,144 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 2.4 करोड़ के करीब पहुंच गई है। वहीं 24 घंटे में 4,000 और लोगों की मौत के साथ ही कोरोना के चलते मृतकों का आंकड़ा 2,62,317 पर पहुंच गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *