PM Kisan Latest Update: सातवीं किस्त जल्द ही आपके खाते में गिरेगी, राज्य सरकारों ने कर दिया यह काम
PM Kisan Samman Nidhi: किसान आंदोलन के बीच राहत भरी खबर है। रबी की फसल खासकर गेहूं की बुवाई के बाद खाद-पानी के लिए 7वीं किस्त का इंतजार रहे 11.37 करोड़ किसानों के खातों में कुछ घंटों बाद मोदी सरकार 2000 रुपये की रकम भेजेगी। इस वित्तीय वर्ष की तीसरी और योजना की शुरुआत से 7वीं किस्त आज , कल या अगले हफ्ते से आनी शुरू होने की पूरी संभावना है। राज्य सरकारें Request for Funds Transfe पर साइन करना शुरू कर दिया है। इसका मतलब है राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डेटा की जांच कर ली गई है, जो की सही पाया गया है। इसके बाद वो सरकार से अनुरोध करता है कि लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं।
बता दें मोदी सरकार सलाना 6000 रुपये किसानों को तीन किस्तों में देती है। पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च तक आती है। अगर आप भी 7वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो लिस्ट में अपना नाम देख लें। क्या पता किसी वजह से कट गया हो….
लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आसान स्टेप
- वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं।
- यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
- इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट
- लिस्ट में नाम न होने पर इस नंबर पर करें शिकायत
Rft Signed by State for 1st, 2nd, 3rd, 4th instalment लिखा नजर आ रहा है, उन्हें घबराने या अपना खाता चेक करवाने की कोई आवश्यकता नही है। आपका PM किसान का खाता सही है, राज्य सरकार द्वारा आपके डाटा की जांच करने के बाद केंद्र सरकार से आपके खाते में रूपये भेजने की रिक्वेस्ट की जा चुकी है । यह पैसा बहुत जल्द सरकार द्वारा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा ।
कई लोगों के नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है तो इसकी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।
मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
ऐसे जानें आपको अबतक कितनी किस्त मिली
- पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
- यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए।
- आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किश्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
- यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi: 2000 रुपये की किस्त लेकर फंस गए 2.30 लाख किसान
- सातवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी।
यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी और अगर Waiting for approval by state लिखा दिख रहा है तो इसके बाद एफटीओ जेनरेट होगा और बाद में पैसा आपके खाते में आ जाएगा।