26 November, 2024 (Tuesday)

टॉप 3 में पहुंचा ये भारतीय गेंदबाज, बुमराह जैसी करता है गेंदबाजी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने आईसीसी की रैंकिंग में गजब का छलांग लगाया है। यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए पिछले कई सीरीज से कमाल करता आया है। जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में आया यह खिलाड़ी अब भारतीय स्क्वॉड का अहम हिस्सा बन गया है। इसी साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए यह खिलाड़ी बीसीसीआई के प्लान का महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। हम बात कर रहे हैं मोहम्मद सिराज की। सिराज गेंदबाजों के आईसीसी की वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। साल 2020 की शुरूआत में 279 रैंकिंग पर रहने वाले सिराज आज तीन सालों की कड़ी मेहनत के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

बुमराह की जगह टीम में मिला मौका

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगभग पिछले छह महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह वनडे टीम का हिस्सा बने मोहम्मद सिराज ने इस दौरान कमाल की गेंदबाजी करते हुए बुमराह की कमी को खलने नहीं दिया। वह लगातार कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। हाल ही में हुए श्रीलंका सीरीज के दौरान तीन वनडे मुकाबले में उन्होंने 10.22 की औसत से 9 विकेट लिए। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया, उनकी गेंदबाजी के दमपर भारत ने मेहमान टीम को 73 रन पर ही ऑलआउट कर एतिहासिक जीत दर्ज की थी। सीरीज के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनकी गेंदबाजी की तारीफ की थी। उनके कमाल फॉर्म को देखते हुए, यह लगभग तय माना जा रहा है कि वह इस साल के अंत में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे। वर्ल्ड कप से पहले सिराज का यह फॉर्म भारत के लिए अच्छे संकेत हैं।

नंबर 1 बनने का मौका

मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। सिराज के पास इस सीरीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर वनडे में दुनिया के टॉप दो गेंदबाजों को पीछे करने का अच्छा मौका है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 18 जनवरी, दूसरा वनडे 21 जनवरी और तीसरा वनडे 24 जनवरी को खेला जाएगा। सिराज अगर इस सीरीज के दौरान भी टॉप फॉर्म में रहे तो वह अराम से ट्रेंट बोल्ट और जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *