योजना के 5 साल पूरे: पीएम मोदी ने कहा- फसल बीमा योजना ने करोड़ों किसानों को पहुंचाया लाभ
पीएम फसल बीमा योजना के पांच साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसके लाभान्वितों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस योजना ने करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचाया। इस फसल बीमा योजना को 13 जनवरी, 2016 को लांच किया गया था।
पीएम फसल बीमा योजना ने पांच साल किए पूरे
मोदी ने ट्वीट किया, ‘मेहनतकश किसानों को प्राकृतिक संकटों से बचाने के लिए की गई एक अहम पहल पीएम फसल बीमा योजना ने पांच साल पूरे कर लिए हैं। योजना ने कवरेज बढ़ाया, खतरा कम किया और करोड़ों किसानों को लाभ पहुंचाया। मैं सभी लाभार्थियों को बधाई देता हूं।’
मोदी ने ट्वीट में कहा- नमो एप पर जानें, फसल बीमा योजना से कैसे किसानों को ज्यादा लाभ मिला
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘फसल बीमा योजना से कैसे किसानों को ज्यादा लाभ मिला? कैसे क्लेम सेटलमेंट में पारदर्शिता आई? योजना से जुड़े इस तरह के प्रश्नों के उत्तर नमो एप पर उपलब्ध हैं?’
कृषि मंत्री तोमर ने कहा- पीएम फसल बीमा योजना में 29 करोड़ किसानों ने कराया बीमा
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मौके पर बताया कि पीएम फसल बीमा योजना में अब तक 29 करोड़ किसानों ने बीमा कराया है। हर साल करीब 5.5 करोड़ नए किसान इससे जुड़ रहे हैं। पांच साल में इसके तहत 90,000 करोड़ रुपये का क्लेम सेटल किया गया है।
कृषि मंत्री तोमर ने कहा- किसानों को फसल बीमा से जुड़ना चाहिए
तोमर ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘इस मौके पर एक बार फिर बधाई देते हुए मैं किसानों से अपील करता हूं कि अपने साथी किसानों एवं संबंधियों को फसल बीमा के लाभ बताएं। जिन्होंने अभी फसल का बीमा नहीं कराया है, आज ही इससे जुड़ें।’