22 November, 2024 (Friday)

PK का शराबबंदी पर तंज, कहा-अमेजन-फ्लिपकार्ट की तरह हो रही है शराब की होम डिलीवरी

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. वह बिहार की कानून व्यवस्था से लेकर शराबबंदी पर निशाना साध रहे हैं. जनसुराज अभियान के तहत पद यात्रा पर निकले पीके ने कहा है कि नीतीश कुमार एक इंजीनियर हैं और सोच समझकर शराबबंदी को लागू किया है. नीतीश ने शराब की दुकानें तो बंद करा दी लेकिन अब अमेज़न और फ्लिपकार्ट की तर्ज पर बिहार में शराब की होम डिलीवरी करा रहे हैं.

शिक्षा, बेरोजगारी और अपराध समेत हर मुद्दे पर सरकार को घेर रहे नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी ने कहा कि दुनियाभर में आज एक नई व्यवस्था ने जन्म लिया है. घर बैठे बैठे मोबाइल का एक बटन दबाइए और कोई भी चीज आपके सामने आपके घर पर हाजिर हो जाती है.

‘सौ रुपये की शराब 400 रुपये में’

बिहार के इंजीनियर सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में भी यह व्यवस्था लागू करा दिया है. उन्होंने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए बिहार में पहले शराबबंदी कानून को लागू कराया, फिर फ्लिपकार्ट और अमेजन की तर्ज पर शराब की होम डिलीवरी भी शुरू करा दी. अब बिहार में सौ रुपये की शराब 400 रुपये में घर-घर पहुंच जा रही है.

’20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान’

प्रशांत किशोर ने कहा- शराबबंदी और शराब की होम डिलीवरी की वजह से सरकार को हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. राजस्व के यह 20 हजार करोड़ सरकारी खजाने में आते तो बिहार के स्कूल और अस्पतालों की यह दशा नहीं होती. शराबबबंदी से बिहार में शराब माफिया खूब फल फूल रहे हैं. इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था- बिहार में राजनीतिक परिस्थितियां बदली तो नीतीश कुमार को बदलने में देर नहीं लगेगी. अभी भी इसके लिए उन्होंने विकल्प बनाए रखा है.

तेजस्वी पर भी किया था तंज

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा था और कहा था- तेजस्वी यादव की व्यक्तिगत पहचान केवल इतनी है की वे लालू यादव के बेटे हैं. इसके अलावे तेजस्वी यादव ने शिक्षा ,खेलकूद या अन्य कोई सामाजिक कार्य या किसी भी क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे उनको नोटिस किया जाए. पीके ने कहा कि लालू यादव के लड़के होने के अलावा तेजस्वी यादव की अपनी कोई पहचान नहीं है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *