पीयूष गोयल ने गतिशक्ति योजना की समीक्षा की
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत विभिन्न परियोजनाओं की एक बैठक में व्यापक समीक्षा की है।
श्री गोयल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए परियोजनाओं की प्रगति पर नजर रखने के लिए मजबूत तंत्र विकसित करने, जरूरतों पर आधारित भविष्य के परिदृश्य के निर्माण और संबंधित पोर्टल में सुधार के लिए फीडबैक एकत्र करने के लिए विभिन्न हितधारकों की समस्याओं पर चर्चा की।
बैठक में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के त्रिपाठी, बंदरगाह, जहाजरानी तथा जलमार्ग मंत्रालय के सचिव डॉ. संजीव रंजन, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव अनुराग जैन तथा अन्य संबंधित मंत्रालयों एवं विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) एक एकीकृत योजना है जिसमें बेहतर तालमेल के लिए विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों की सभी वर्तमान और प्रस्तावित विकास पहलों को दर्शाया गया है।
एनएमपी ढांचागत सुविधाओं के विकास में शामिल विभिन्न हितधारकों की भूमिका को महत्व देते हुए ‘आत्म निर्भर भारत‘ के उद्देश्य को प्राप्त करने में सहायता करेगी। इसमें विभिन्न मंत्रालयों एवं राज्य सरकारों की अवसंरचना योजना समाहित किया गया है।
इसमें टेक्सटाइल क्लस्टर, फार्मास्यूटिकल क्लस्टर, रक्षा गलियारों, इलेक्ट्रोनिक पार्क, औद्योगिक गलियारों, कृषि और आर्थिक क्षेत्रों को भी मास्टर प्लान के तहत शामिल किया जाएगा।
बैठक के दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित 2 लाख किलोमीटर के लक्ष्य के मुकाबले 31 मार्च, 2022 तक 1.41 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण पूरा कर लिया है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने समान समय अवधि में 34,500 में से 20,000 किमी गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया है। बिजली मंत्रालय ने मार्च 2022 की समाप्ति तक 4,54,200 किमी वितरण नेटवर्क बिछाने के अपने लक्ष्य को पहले ही पार कर लिया है।
दूरसंचार विभाग ने 2024-25 के लिए 50,00,000 के निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 31 मार्च, 2022 तक 33,00,997 किमी के ओएफसी नेटवर्क का सृजन कर लिया है।
श्री गोयल ने केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों तथा राज्यों द्वारा एनएमपी को व्यापक रूप से अपनाए जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के सकारात्मक वास्तविक प्रभाव की प्रशंसा की तथा इसके उद्वेश्यों को पूरा करने में समेकित तरीके से सभी अवसंरचना मंत्रालयों द्वारा किए गए अच्छे कामों की सराहना की।