01 November, 2024 (Friday)

Petrol में 8 फीसद मिलाया जा रहा एथनॉल, 2025 तक होगी इतनी मिलावट

पेट्रोल के साथ एथनॉल मिश्रण (Petrol Ethanol Mixture) के लक्ष्य को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में हासिल किया गया है। नवंबर को समाप्त होने वाले विपणन वर्ष 2020-21 में यह मिश्रण स्तर लगभग 8.3 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) के एक अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2019-20 में पेट्रोल के साथ एथनॉल मिश्रण का स्तर 5 प्रतिशत था।

Diesel और Petrol आज फिर महंगा

इस बीच, Diesel और Petrol आज फिर महंगा हो गया है। Oil Companies ने शनिवार को डीजल के दाम में 35 पैसे और पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। शुक्रवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इसके साथ देश में ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का संभवत: यह सबसे लंबा दौर बन गया है। स्थानीय करों के आधार पर कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं।

मौजूदा एथनॉल आपूर्ति

भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) के एक वेबिनार को संबोधित करते हुए, एचपीसीएल के कार्यपालक निदेशक सी श्रीधर गौड़ ने कहा कि मौजूदा एथनॉल आपूर्ति वर्ष (दिसंबर से नवंबर) में एथनॉल मिश्रण स्तर पिछले दो वर्षों में पांच प्रतिशत के औसत से लगभग 8.2-8.3 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है।

एथनॉल मिश्रण कार्यक्रम की पूरे देश में पहुंच

उन्होंने कहा कि एथनॉल मिश्रण कार्यक्रम पूरे देश में पहुंच गया है। गौड़ ने कहा, ‘‘सिक्किम अंतिम राज्य था। चार दिन पहले, हम सिक्किम भी पहुंचे। सभी राज्यों में एथनॉल मिलाने का काम हो रहा है।’’ गौड़ ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एथनॉल मिश्रण लक्ष्य को हासिल किया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि वर्ष 2021-22 एथनॉल आपूर्ति या विपणन वर्ष में पेट्रोल में 10 प्रतिशत मिलाने का स्तर हासिल कर लिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *