लाउडस्पीकर पर भजन बजाने से पहले लेनी होनी अनुमति, नासिक पुलिस का निर्देश



महाराष्ट्र में नासिक जिले की पुलिस ने लाडडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए पूर्व अनुमति लेने के सोमवार को निर्देश दिये।
पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने कहा कि राज्य की मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर जारी विवाद के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है।
निर्देशों के तहत आगामी तीन मई तक सभी धार्मिक स्थलों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से पहले अनुमति लेनी होगी। मस्जिदों में अजान से 15 मिनट पहले और बाद में हनुमान चालीसा या भजन बजाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में भी इसकी अनुमति नहीं दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि महानगर नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता राज ठाकरे ने तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाने की चेतावनी दी है।