06 April, 2025 (Sunday)

‘Pathaan’ ने हटाया बॉलीवुड पर लगा कलंक, दूसरे दिन की कमाई की सुनामी में बहा हॉलीवुड

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मच अवेटेड फिल्म ‘Pathaan’ बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच रही है। साल 2022 में बॉलीवुड फिल्मों पर एक कलंक सा लग गया था क्योंकि बीते साल रिलीज हुईं ज्यादातर फिल्में कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थीं लेकिन, इस साल की शरुआत ही इतनी धमाकेदार हुई है जिसे देखकर लगने लगा है कि ये साल बॉलीवुड के नाम रहेगा। बॉलीवुड के किंग Shah Rukh Khan लंबे समय बाद पर्दे ‘पठान’ बनकर क्या आए दर्शकों ने प्यार लुटाना शुरू कर दिया। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘Pathaan’ ने दूसरे दिन लगभग 70 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसके साथ ये फिल्म 2 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

‘Pathaan’ ने पहले दिन 55 करोड़ अपने नाम किए थे वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 70 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने अबतक कुल 125 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं। कल का दिन दिलचस्प होने वाला है क्योंकि वीकेंड के साथ फिल्म की कमाई एक दिन में 100 करोड़ तक जा सकती है।

‘पठान’ में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम के साथ डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा का भी अहम किरदार है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ की फिल्म ने बॉलीवुड पर लगे कलंक को खत्म किया है। हिंदी रिलीज की ये पहली फिल्म है जिसने 2 दिन में 125 करोड़ अपने नाम किए हैं। फिल्म को दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसमें 5,500 स्क्रीन भारत और 2,500 स्क्रीन विदेश में मिली हैं जिसका असर फिल्म की कमाई पर साफ-साफ नजर आ रहा है। शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में 2018 में नजर आए थे जिसके बाद शाहरुख खान ‘पठान’ में नजर आए हैं। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो आने वाले समय में वह निर्देशक एटली की फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में भी शाहरुख खान का एक्शन दिखेगा। इसके अलावा शाहरुख खान एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘डंकी’ में भी दिखाई देंगे, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *