22 November, 2024 (Friday)

Paris Olympics Day 5 Live: लक्ष्य ने विश्व नंबर तीन क्रिस्टी को सीधे गेमों में हराया, अंतिम-16 में जगह बनाई

खास बातें
India at Paris 2024 Olympics Games Day 5 Live Updates : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज पेरिस ओलंपिक का पांचवां दिन है और आज कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेले जाने हैं। टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और बैडमिंटन एकल में पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन के मुकाबले हैं। फैंस को उम्मीद होगी कि ये अपने-अपने मुकाबले जीत कर आगे के राउंड के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब होंगी।

Paris Olympics Day 5 Live Updates: लक्ष्य सेन प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने विश्व नंबर तीन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेमों में 21-18, 21-12 से हरा दिया। इस जीत के साथ लक्ष्य प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। लक्ष्य ने विश्व नंबर तीन के खिलाफ पहले गेम में 8-1 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए पहले स्कोर 8-8 से बराबर किया, फिर पहले मिड-वे ब्रेक में 11-9 की बढ़त बनाई। इसके बाद दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। एक वक्त स्कोर 18-18 की बराबरी पर भी आ गया था। हालांकि, तब लक्ष्य ने अपनी नब्ज पर काबू पाते हुए खुद को कूल रखते हुए 21-18 से जीत हासिल की। पहला गेम जीतने के बाद लक्ष्य ने दूसरे गेम में भी बेहतरीन शुरुआत की। मिड-वे ब्रेक में लक्ष्य फिर से बढ़त बनाए हुए थे। इसके बाद दूसरा गेम लक्ष्य ने 21-12 से आसानी से अपने नाम किया। यह मैच 50 मिनट तक चला। पहला गेम लक्ष्य ने 28 मिनट और दूसरा गेम 23 मिनट में अपने नाम किया। दोनों ही एथलीट्स के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला था। हारने वाले खिलाड़ी का सफर पेरिस ओलंपिक में खत्म हो जाता। ऐसे में लक्ष्य ने क्रिस्टी को हराकर उनका सफर पेरिस ओलंपिक में खत्म कर दिया।
Paris Olympics Day 5 Live Updates: लक्ष्य ने पहला गेम जीता
विश्व नंबर 19 भारत के लक्ष्य सेन ने पहले गेम में विश्व नंबर तीन जोनाथन क्रिस्टी को 21-18 से हरा दिया। यह गेम 28 मिनट तक चला। लक्ष्य सेन अगला गेम जीतते हैं तो नॉकआउट यानी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगे।

Paris Olympics Day 5 Live Updates: लक्ष्य की दमदार शुरुआत
लक्ष्य सेन ने दमदार शुरुआत की है। वर्ल्ड नंबर तीन के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में लक्ष्य ने मिड वे ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बना ली है। लक्ष्य 8-1 से पीछे चल रहे थे। फिर उन्होंने लगातार सात अंक हासिल कर क्रिस्टी की बराबरी की। फिर मिड वे ब्रेक में आगे हो गए। दोनों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। हारने वाला खिलाड़ी बाहर हो जाएगा।

Paris Olympics Day 5 Live Updates: स्वप्निल कुशाले फाइनल में
भारत के स्टार निशानेबाज स्वप्निल कुशाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 590 का स्कोर बनाया और सातवें स्थान पर रहे। क्वालिफिकेशन राउंड से शीर्ष आठ निशानेबाज फाइनल में पहुंचे। स्वप्निल अब कल पदक के लिए दांव लगाते दिखेंगे। उनका फाइनल मुकाबला गुरुवार दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। इस स्पर्धा में तीन पोजिशन में शूटर्स को निशाना लगाना होता है। इनमें नीलिंग यानी झुककर/बैठकर, लेट कर और खड़े होकर निशाना लगाना होता है। इसी स्पर्धा में भारत के एक और शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह 11वें स्थान पर रहे। उनका स्कोर 589 का रहा।

Paris Olympics Day 5 Live Updates: अब लक्ष्य का मुकाबला
अब वर्ल्ड नंबर 19 लक्ष्य सेन का मुकाबला इंडोनेशिया के वर्ल्ड नंबर तीन जोनाथन क्रिस्टी से है। इन दोनों में से जीतने वाला खिलाड़ी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा। पहला गेम जारी है।

Paris Olympics Day 5 Live Updates: सिंधू ने जीता मैच
सिंधू ने ग्रुप स्टेज का अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने एस्टोनिया की क्रिस्टीन कूबा को 21-5, 21-10 से हराकर नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई। यह मुकाबला 34 मिनट तक चला। सिंधू ने पहला गेम 14 मिनट और दूसरा गेम 19 मिनट में अपने नाम किया। अब सिंधू के लिए आगे की राह मुश्किल होगी। नॉकआउट में एक भी हार बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
विज्ञापन

Paris Olympics Day 5 Live Updates: सिंधू ने पहला गेम जीता
सिंधू ने कूबा के खिलाफ पहला गेम 21-5 से अपने नाम किया। इस गेम को जीतने में सिंधू को 14 मिनट का समय लगा। इसके बाद पुरुष एकल में भारत के लक्ष्य सेन का मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी से होगा। इनमें से जो जीतेगा, वह अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेगा। दोनों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा।
01:21 PM, 31-JUL-2024
Paris Olympics Day 5 Live Updates: सिंधू 11-2 से आगे
सिंधू ने पहले ब्रेक में 11-2 से बढ़त बना ली है। एस्टोनिया की कूबा को सिंधू ने कोई मौका नहीं दिया। सिंधू अब पहला गेम आसानी से जीतने की कोशिश करेंगी। यह ग्रुप स्टेज का मुकाबला है। सिंधू को तैयारी करने का अच्छा मौका है।
01:16 PM, 31-JUL-2024
Paris Olympics Day 5 Live Updates: सिंधू एक्शन में
पीवी सिंधू का मुकाबला एस्टोनिया की क्रिस्टिना कूबा से जारी है। पहले गेम में सिंधू ने बढ़त बना ली है। सिंधू आसानी से यह मुकाबला जीतना चाहेंगी। सिंधू की वरीयता 10 है, जबकि कूबा को 75वीं वरीयता मिली है।
12:39 PM, 31-JUL-2024
Paris Olympics Day 5 Live Updates: एक्शन में ऐश्वर्य और स्वप्निल
पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा की शुरुआत हो चुकी है। भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह और स्वप्निल कुसाले एक्शन में हैं। इस स्पर्धा में तीन पोजिशन में शूटर्स को निशाना लगाना होता है। इनमें नीलिंग यानी झुककर/बैठकर, लेट कर और खड़े होकर निशाना लगाना होता है। इन दोनों से क्वालिफिकेशन में अच्छा प्रदर्शन कर आगे के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदें हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *