23 November, 2024 (Saturday)

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने ठोका शतक, तोड़ डाला विराट कोहली और अमला का रिकॉर्ड

Sa vs Pak 1st ODI: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने शानदार वनडे करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। बाबर आजम ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 13वां शतक ठोका है। इसी के साथ बाबर आजम ने साउथ अफ्रीकाई दिग्गज हाशिम अमला और भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम ने 103 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत में भूमिका निभाई।

दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में 78वें मैच में खेलने उतरे। इस मैच में उन्होंने शानदार शतक ठोका। ये उनके वनडे करियर का 13वां शतक था और इसी के साथ वे सबसे तेज 13 वनडे इंटरनेशनल शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। अभी तक ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने 83 पारियों में 13 शतक अपनी टीम के लिए जड़े थे।

वहीं, दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के नंबर तीन विशेषज्ञ विराट कोहली थे, जिन्होंने 86 पारियों में 13 शतक जड़े थे। हालांकि, बाबर आजम का ये विश्व रिकॉर्ड नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने 76 पारियों में 13 शतक जड़े हैं, लेकिन पुरुषों की अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में बाबर आजम के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हो गया है कि उन्होंने सबसे तेज 13 शतक जड़े हैं।

पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिली जीत के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहांसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला चार अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं, तीसरा और आखिरी वनडे मैच सेंचुरियन में 7 अप्रैल को खेला जाएगा। चार टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी, जो 10 मार्च से खेली जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *