पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 7 गेंद खेल झटका ‘प्लेयर आफ द मैच’ अवार्ड, इस मामले में छोड़ा वीरेंद्र सहवाग को पीछे
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आइसीसी टी20 विश्व कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। भारत के खिलाफ दमदार जीत के बाद न्यूजीलैंड और फिर अब अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की जीत ने उसके सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर दिया है। लगातार दूसरे मैच में पाकिस्तान के फिनिशर आसिफ अली ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खत्म करने वाले इस बल्लेबाज ने अफगानिस्तान का भी काम बिगाड़ा। इस शानदार फिनिश के लिए आसिफ को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
शुक्रवार को आइसीसी टी20 विश्व कप के 24वें मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। खराब शुरुआत के बाद भी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर मैच को अपने हक में कर लिया। इस मैच में 18वें ओवर में चार छक्के लगे जिसने अफगानिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यह सभी छक्के आसिफ ने जमाए। टी20 क्रिकेट में सबसे कम छोटी पारी के दौरान 4 छक्के जमाकर आसिफ ने पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 25 रन बनाने में चार छक्के जमाए जबकि सहवाग ने 26 रन बनाने में ऐसा किया था।
आसिफ की तूफानी पारी
पाकिस्तान की टीम में तूफानी बल्लेबाजी करने की वजह से जगह बनाने वाले आसिफ सबकी उम्मीदों को कायम रखा। अफगानिस्तान के खिलाफ जब टीम मुश्किल में दिख रही थी और 12 गेंद पर 24 रन की जरूरत थी तो इस बल्लेबाज ने धमाका कर दिया। आसिफ ने करीम की पहली गेंद पर जोरदार छक्का जमाया। इसके बाद दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना।
तीसरी गेंद को आसिफ ने फिर से छक्के के लिए लिए दर्शकों के बीच भेज दिया। फिर तीसरी गेंद वाइड यार्कर आया जिसपर कोई रन नहीं बना। पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार आसिफ ने दो छक्के जमाए और पाकिस्तान ने 6 गेंद रहते ही मैच खत्म कर लिया।