24 November, 2024 (Sunday)

पाकिस्तान की साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत से ‘टेस्ट चैंपियनशिप’ टेबल में बदलाव, जानिए भारत की स्थिति

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट की दमदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की वहीं आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में भी फायदा हुआ है। साउथ अफ्रीका की टीम को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान अब पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने चौथे दिन 7 विकेट से जीता। साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए महज 88 रन का लक्ष्य रखा था जिसे उसने 22.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 220 रन बना पाई थी। पाकिस्तान ने 378 रन बनाते हुए 158 की अहम बढ़त बनाई थी। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 245 रन पर ऑल आउट हो गई।

पांचवें स्थान पर पहुंचा पाकिस्तान

इस वक्त आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टेबल पर भारतीय टीम सबसे उपर पहले पायदान पर काबिज है। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड जबकि तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। चौथे पायदान पर इंग्लैंड है जबकि साउथ अफ्रीका को हराने के बाद पाकिस्तान पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। प्रोटियाज टीम कराची टेस्ट हारने के बाद छठे पायदान पर खिसक गई है। सातवें नंबर पर श्रीलंका, आठवें पर वेस्टइंडीज और सबसे नीचे 9वें नंबर पर बांग्लादेश की टीम है।

भारत के जीत का प्रतिशत 71 है जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक अपने 70 फीसदी मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया के जीत का प्रतिशत 69 है तो वहीं इंग्लैंड ने 68 फीसदी टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले जीते हैं। पाकिस्तान की टीम के जीत का प्रतिशत अब 37 हो गया है जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 34 फीसदी मैच ही जीत पाई है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *