27 November, 2024 (Wednesday)

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज का T20I क्रिकेट का विश्व रिकार्ड शायद ही टूटेगा, आंकड़े हैं हैरान करने वाले

पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को साल 2021 से पहले शायद ही विश्व क्रिकेट में इतनी पहचान मिली हो, लेकिन 2021 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहराम मचाया हुआ है। 2021 से पहले मोहम्मद रिजवान ने 26 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से कुल 313 रन बनाए थे, लेकिन अकेले 2021 में उन्होंने इसके चौगुने रन लगभग इतने ही मैचों में बनाकर विश्व रिकार्ड कायम किया है, जो शायद ही कभी टूटेगा।

दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 2021 में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तूफानी फार्म में रहे हैं। उन्होंने इस प्रारूप में एक साल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रनों का रिकार्ड तोड़ दिया है और नया विश्व रिकार्ड कायम किया है। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी बेहतर होती जा रही है, लेकिन अभी भी यह मानने के पर्याप्त कारण हैं कि भविष्य में उनके इस कारनामों को दोहराया नहीं जाएगा।

2015 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मोहम्मद रिजवान ने 2020 के आखिर तक 26 मैचों में सिर्फ 313 रन बनाए थे। हालांकि, वे उस समय मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते थे, लेकिन जैसे ही टाप आर्डर में उनको खेलने का मौका मिला तो उन्होंने इतिहास रच दिया। वे साल 2021 में T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं, वे एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले भी बल्लेबाज हैं।

jagran

1000 रनों का आंकड़ा किया पार

जनवरी 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक उन्होंने 28 T20I मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1239 रन 72.88 की औसत से एक शतक और 11 अर्धशतकों के साथ बनाए हैं। एक कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने रन कभी भी नहीं बने। यहां तक कि एक साल में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज ने 1000 रनों के आंकड़े को पार किया है। इस समय उनके कप्तान बाबर आजम उनसे पीछे हैं, लेकिन वे बहुत ज्यादा पीछे हैं।

बाबर आजम ने इस साल 28 मैचों की 25 पारियों में 860 रन एक शतक और 8 अर्धशतकों के साथ बनाए हैं। दोनों ने आयरलैंड के पाल स्ट्रिलिंग को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 2019 में 748 रन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए थे। इतना ही नहीं, मोहम्मद रिजवान एक कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 से ज्यादा 50 प्लस (11 अर्धशतक और एक शतक) की पारियां खेलने वाले भी दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।

ये भी है विश्व रिकार्ड

इसके अलावा वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में सर्वाधिक चौके लगाने वालों की लिस्ट में नंबर वन बन चुके हैं। उन्होंने 100 से ज्यादा चौके इस प्रारूप में जड़े हैं, जो कि अपने आप में विश्व रिकार्ड है। वे अब तक 109 चौके जड़ चुके हैं। उनके बाद बाबर आजम और पाल स्ट्रिलिंग का नाम है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में 90-90 चौके जड़ने का काम किया है।

jagran

हैरान करने वाली बात ये भी है कि वह 2021 में पाकिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और मुल्तान सुल्तान्स के लिए खेलते हुए अब तक 1911 रन बनाकर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक टी20 रन बनाने की सूची में भी सबसे ऊपर हैं। यह अब तक यह साल मोहम्मद रिजवान के लिए अविश्वसनीय रहा है। इसकी संभावना नहीं है कि भविष्य में रिजवान के इन आंकड़ों को कभी पार किया जाएगा।

क्यों नहीं टूटेगा उनका रिकार्ड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में इतने ज्यादा मैच खेलना और लगातार इस तरह की प्रदर्शन करना आसान काम नहीं है। आपको चोट भी लग सकती है और आपको आराम भी दिया जा सकता है। इसके अलावा कारण ये भी है कि एक साल में कोई बड़ी टीम इतने ज्यादा मैच नहीं खेलती है। ऐसे में हाल-फिलहाल में उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का ये विश्व रिकार्ड टूटना संभव नहीं है। हालांकि, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। ऐसे में यहां कुछ भी मुमकिन है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *