हरे और लाल निशान के बीच झुलता सेंसेक्स और निफ्टी, मुनाफावसूली से शेयर बाजार में आई बिकवाली
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को हरे और लाल निशान के बीच झुलते हुए सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत हुई है। बाजार कुछ सेकेंड के लिए हरे तो कुछ सेकेंड के लिए लाल निशान में कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी और बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। इसके चलते शेयर बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। 9.20 तक खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 31.96 अंक टूटकर 62,313.75 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई निफ्टी 3.60 अंक की कमजोरी के साथ 18,395.25 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल एचडीएफसी बैंक में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी रहने से बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी पांच महीने के उच्चस्तर पर पहुंच कर बंद हुए थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से निवेश जारी रहने तथा एशिया तथा यूरोप के बाजारों में मजबूत रुख से बाजार को समर्थन मिला था। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 317.81 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,345.71 अंक पर बंद हुआ था। यह 14 दिसंबर, 2022 के बाद सेंसेक्स का उच्चस्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.05 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,398.85 अंक पर बंद हुआ था। यह निफ्टी का 20 दिसंबर, 2022 के बाद उच्च स्तर है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति में कमी, विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा वैश्विक स्तर पर जिंसों के दाम में नरमी से अगली तिमाही में तिमाही आधार पर मजबूत वित्तीय परिणाम की उम्मीद से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही।
इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और आईटीसी को सबसे अधिक नुकसान हुआ। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, विप्रो, एशियन पेंट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लाभ में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत चढ़कर 75.63 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,685.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
निफ्टी50 की शुरुआती चाल