आक्सीजन प्लांट का श्रम एव सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया उदघाटन
कुशीनगर। जिला अस्पताल के प्रांगण में ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग उत्तर प्रदेश श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि जीवन की पहली आवश्यकता रोटी कपड़ा और मकान होती है, दूसरी आवश्यकता शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा की होती है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा रोटी कपडा और मकान की आवश्यकता को पूरा किया जा रहा है, सरकार द्वारा निशुल्क खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है इसे रोटी की आवश्यकता पूरी हो रही है, उनके द्वारा मकान के रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के माध्यम से मकान भी वितरित किए जा रहे हैं। शिक्षा के मामले में गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना, लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना, कुल 3 विश्वविद्यालय चिकित्सा के क्षेत्र में स्थापित किया गया है। सैकड़ों की तादाद में डिग्री कॉलेज की स्थापना हुई। उन्होंने कहा की पहली ऐसी सरकार है जिसने मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का कीर्तिमान स्थापित किया है, इस क्रम में 35 मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो चुकी है तथा 16 नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है, जिसे पीपीपी के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की चाहत है कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज हो। मा0 मंत्री ने कहा कि आज चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है जो कभी नहीं हुआ था वह हमारी सरकार ने करके दिखाया। उन्होंने यह बताया की जान बचाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, विकास उसके बाद । उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि अब ऑक्सीजन के अभाव में किसी को अपनी जान नहीं गवानी पड़ेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते उन्होंने बताया कि आपकी जिम्मेदारी है कि जनता की सेवा के लिए इस प्लांट को सदैव चुस्त और दुरुस्त रखा जाए और समय से इस प्लांट को तैयार करने के लिए सभी अधिकारियों को उन्होंने साधुवाद दी है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में कभी भी ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी। ऑक्सीजन की मांग के सापेक्ष आपूर्ति हमारी सरकार में शत-प्रतिशत की गई। माननीय श्रम मंत्री ने अपील किया कि स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक व सावधान रहना चाहिए तथा बाहर निकलने पर अभी भी कोविड-19 का पालन किया जाना चाहिए। मंत्री जी ने कहा कि भारी बरसात के बाद इंसेफलाइटिस/डेंगू की संभावना बढ़ जाती है जिससे बचने की आवश्यकता है तथा जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अपेक्षा की कि जलभराव की मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है विशेष रूप से बस्तियों के आसपास समय-समय पर एंटी लारवा के छिड़काव की आवश्यकता तथा डेंगू सहित सभी जलजनित बीमारियों से लोगों को सावधान रहने की बात कही गई। अंत में सभी को स्वस्थ रहने की कामना की गई।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियों में माननीय मंत्री जी के लगातार सुझाव देते रहने तथा तमाम बिंदुओं पर उनकी चिंता को लेकर डीएम ने आभार व्यक्त किया और कहा है कि ऑक्सीजन प्लांट संभवत प्रदेश में ये पहला है जिस का संचालन हो चुका था और उदघाटन आज मा0 मंत्री जी के कर कमलों द्वारा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट अकेले 100 बेड के लिए व्यवस्था दे सकता है इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जनपद में और भी ऑक्सीजन प्लांट शिघ्र सक्रिय होने वाले हैं जो 10 से 15 दिनों में ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय हो जाएगा।
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया ने कहा की आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हुआ है इस जनपद को ऑक्सीजन सप्लाई में इससे काफी सहूलियत मिलेगी तथा मरीजो को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है उनको भी काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि माननीय विधायक जी द्वारा 10000000 रुपए (एक करोड़) की निधि इसके लिए दी गई है, उसके लिए उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया । तथा अपने आप को सौभाग्यशाली माना तथा कहा कि जनता के बहुद्देशीय कार्यक्रम में एक करोड़ रुपए देकर मा0 मंत्री जी ने सेवा भाव प्रदर्शित किया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बिशनपुरा ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री मोहन चौहान, भाजपा जिला महामंत्री मार्कंडेय शाही, सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण अभय सिंह, रितिक सिंह, अवध प्रताप सिंह, केडी बाबा, पिंटू शुक्ला, आलोक चौबे किशोर यादव आदि मौजूद रहे।