अपने ‘नायकों’ की आलोचना सहन नहीं कर रही चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सरकार, जेल में डाले जा रहे आलोचक



चीनी कम्युनिस्ट पार्टी जिन्हें अपना नायक मानती है, उनकी आलोचना तक सहन नहीं कर पा रही है। ऐसे आलोचकों को जेल में डाला जा रहा है। हाल ही में एक 27 वर्षीय एक महिला को कम्युनिस्ट पार्टी की आलोचना करने के जुर्म में सात माह की जेल की सजा सुनाई गई है। गौरतलब है कि चीनी सरकार ने मार्च में अपने ‘नायकों’ की आलोचना को कानूनी रूप से अपराध घोषित कर दिया था। अब इस कानून को देश में सख्ती से लागू किया जाने लगा है जिसके शिकार आम नागरिक हो रहे हैं। कानून चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के उस एजेंडे का हिस्सा है, जिसमें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास को जबरन थोपने की कोशिश की जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आनलाइन पोस्ट में महिला ने खुद को डांग कुनरुई के तौर पर पेश कर रहे एक शख्स का मजाक उड़ाया। शिकायत होने पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और उन्हें पिछले माह सजा सुनाई गई। बता दें कि कम्युनिस्ट पार्टी डांग कुनरुई को शहीद का दर्जा देती है, जो 1949 के गृहयुद्ध को कुचलने के दौरान मारे गए थे। इसके अलावा एक 19 व एक 61 वर्षीय शख्स को इस कानून के तहत जेल भेजा जा चुका है। सरकार का कहना है, पार्टी के ‘नायकों’ को बदनाम करने वाले लोगों को पकड़वाने में आम नागरिक अपनी भूमिका निभाएं।