01 November, 2024 (Friday)

अपनी गिरफ्तारी को लेकर अहमदाबाद पुलिस पर भड़कीं पायल रोहतगी, बाद में पोस्ट किया डिलीट

अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वालीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी को पिछले महीने अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अभिनेत्री पर सोसायटी के चेयरमैन को गाली देने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। हालांकि, बाद में जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया गया था। अब अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया।   इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने अहमदाबाद की सैटेलाइट पुलिस पर निशाना साधा। लेकिन वीडियो को साझा करने के कुछ देर बाद पायल ने इसे डिलीट कर दिया।

पायल ने अपनी गिरफ्तारी पर बयान जारी करते हुए कहा कि पुलिस को उनके व्यवहार के लिए शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने पुलिस से उनके ‘गैर-पेशेवर तरीके’ के लिए माफी मांगने को भी कहा। पायल का यह भी दावा है कि सीसीटीवी फुटेज उनकी सच्चाई साबित करेंगे और उन्हें किसी गवाह की जरूरत नहीं है।

बता दें कि पायल का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी टीम द्वारा हैंडल किया जा रहा है। पायल के वीडियो को डिलीट करते हुए एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि हमने अहमदाबाद पुलिस पर रोहतगी के वीडियो को हटा दिया है क्योंकि हमें ऐसा करने के लिए हमारे वकीलों ने कहा था। साथ ही डिलीट किए गए अपलोड चाहे वह वीडियो हों या व्हाट्सएप चैट आज के समय में रिट्रीव किए जा सकते हैं, तो आइए रोहतगी के लिए न्याय मिलने के लिए इंतजार करें।

बता दें कि चेयरमैन ने पायल रोहतगी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पायल पर आरोप है कि वो सोसायटी की सदस्य न होने के बाद भी उसकी 20 जून को चल रही मीटिंग में चली आईं और उन्होंने चेयरमैन समेत कई लोगों से जमकर झगड़ा और गाली गलौच की। बच्चों के सोसायटी में खेलने को लेकर भी उन्होंने लोगों से जमकर झगड़ा किया।

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तार
पायल रोहतगी ने साल 2019 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें गांधी-नेहरू परिवार पर अशोभनीय टिप्पणियां की थीं। पायल की ऐसी हरकतों पर पहले भी मुंबई पुलिस उनका अकाउंट ब्लॉक करा चुकी थी। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने पायल को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था। हालांकि, इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई थी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *