घर के बाहर ही लाठी डंडों से पीटकर नगर पालिका संविदाकर्मी की हत्या, चार आरोपित गिरफ्तार
बागपत के बड़ौत शहर में रविवार की रात नौ बजे चार युवकों ने नगर पालिका बड़ौत के एक संविदाकर्मी को चाकू से गोदा और लाठी डंडों से पीटा, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। स्वजन ने चार आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वारदात से शहर में सनसनी फैल गई। मृतक के स्वजन में भी कोहराम मच गया।0
घर में आए और गालियां देने लगे
शहर में पट्टी मेहर स्थित घासमंडी में रहने वाले महेश चंद ने बताया कि 10 अक्टूबर रविवार की रात नौ बजे उसके घर मेहमान आए हुए थे। उसी दौरान राजीव व दीपक पुत्रगण राजेंद्र व आदित्य व विनय पुत्रगण दीपक निवासी पट्टी मेहर चाकू और लाठी-डंडे लेकर उसके घर आए और गालियां देने लगे। शोर सुनकर वह घर के बाहर आए तो सड़क पर उसी के परिवार के 24 साल के मनीष पुत्र सूरज पर चारों ने चाकू व लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान बचाव में आए धीरज व मुनेश देवी पर भी हमला कर दोनों को मारपीट घायल कर दिया।
मेरठ में कराया था भर्ती
मनीष को चिंताजनक हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ रवि रतन सिंह ने बताया कि चारों आरोपितों के खिलाफ रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया था, अब मुकदमे को हत्या की धाराओं में तरमीम किया जा रहा है। चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू और लाठी-डंडे बरामद कर लिए गए हैं। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
शराब के नशे में हुआ विवाद
एसओ ने बताया कि मनीष और आरोपितों के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि चार आरोपितों ने मनीष की जान ही ले ली। घटना के बाद मोहल्ले में पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर, मनीष के घर स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। नगर पालिका कर्मचारियों में भी घटना को लेकर रोष है।