घर-घर जाकर मन-मन में बसना हमारा लक्ष्य : सलमान खुर्शीद
कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में पार्टी की सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण समिति ने शनिवार को दलितों,आदिवासियों, महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस संगठन में इन वर्गों को 50 फ़ीसदी आरक्षण देने का सुझाव दिया।
कांग्रेस के यहां चल रहे नव संकल्प शिविर में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण पैनल के प्रमुख सलमान खुर्शीद, इसके सदस्य दिग्विजय सिंह, कुमारी सैलजा, के राजू तथा गुरदीप सप्पल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस का मकसद घर-घर और मन-मन में बस कर पार्टी को मजबूत स्थिति में लाना है इसलिए इस वर्ग के लिए सबसे पहले पार्टी स्तर पर ही पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यको के लिए समिति ने आरक्षण 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की सिफारिश की है और उसके इस प्रस्ताव को सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति के समक्ष रखा जाएगा।
विधानसभाओं और लोकसभा में पार्टी उम्मीदवारों के चयन में इन वर्गों को आरक्षण देने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर भी समिति में चर्चा हुई है। यह प्रक्रिया का हिस्सा है, इसलिए इस पर भी विचार चल रहा है। संगठन में किस वर्ग को कितना आरक्षण मिलेगा इस बारे में बाद में तय किया जाएगा।
उन्होंने जाति आधारित जनगणना को जरूरी बताया और कहा कि पार्टी जाति आधारित जनगणना की भी मांग करेगी। समिति में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई), युवा कांग्रेस तथा महिला कांग्रेस के सदस्यों ने भी समिति में खुलकर अपनी बातें रखी।