ओटीएस योजना का साढ़े तीन लाख बिजली उपभोक्ता ले चुके हैं लाभ, शुक्रवार को अंतिम दिन
लखनऊ : विद्युत उपभोक्ताओं के लिए चल रही एक मुश्त समाधान योजना 15 जुलाई को समाप्त हो रही है। एक जून से चल रही इस योजना का लाभ प्रदेश में अब तक 353100 बकायेदार उपभोक्ताओं ने लिया है। ऊर्जा मंत्री ने इस योजना का जल्द लाभ उठाने की अपील की है।
इस योजना में एलएमवी-1 (घरेलू), एलएमवी-2 (वाणिज्यिक) तथा एलएमवी-5 (निजी नलकूप) के विद्युत बकायेदारों को सरचार्ज व ब्याज में 100 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इसके अतिरिक्त एक लाख रुपये तक के बकाये को छह किश्तों तथा एक लाख रुपये से अधिक के बकाये का भुगतान 12 किश्तों में किया जा सकता है।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि अब तक लाख से ज्यादा 353100 उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले चुके हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि जो भी विद्युत उपभोक्ता इसमें शामिल होने से वंचित रह गये है, वे भी योजना के कल आखिरी दिन इसमें शामिल होकर अपने विद्युत बकाये से मुक्ति पा लें। इससे उनको निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति होती रहे। प्रदेश के विद्युत बकायेदारों को राहत प्रदान करने वाली यह योजना एक जून को प्रारम्भ की गयी थी।